तनुश्री दत्ता के आरोपों पर बोले नाना पाटेकर, अब करेंगे कानूनी कार्रवाई

एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर सहित कई फिल्मी सितारों के खिलाफ जिस तरह से बयान देकर सवाल खड़े किए हैं उसकी वजह से बॉलीवुड में तनुश्री सुर्खियों में हैं। वहीं, अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर एक्टर नाना पाटेकर ने तनुश्री दत्ता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का फैसला कर लिया है।

 

तनुश्री दत्ता के आरोपों पर बोले नाना पाटेकर

बता दें कि नाना पाटेकर के वकील शिरोडकर ने अपने बयान में कहा है कि तनुश्री ने जिस तरह से उन पर झूठे आरोप लगाए उसके लिए उनके खिलाफ लीगल नोटिस भेजी जा रही है। उन्होंने कहा कि इस नोटिस में उनसे तुरंत अपने बयान पर माफी मांगने को कहा जा रहा है। तनुश्री दत्ता की तरफ़ से छेड़छाड़ का आरोप लगने के बाद से नाना पाटेकर ने चुप्पी साध रखी थी लेकिन अब उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि वो इस मुद्दे पर लड़ेंगे।

 

Also Read: ठग्स ऑफ हिंदुस्तान की शूटिंग के दौरान क्या होता था अमिताभ बच्चन के साथ जानिए पूरा मामला

 

नाना पाटेकर ने कहा है कि उन पर लगाए गए इस तरह के आरोप सरासर झूठ हैं और लेकिन वो इस मुद्दे पर कुछ नहीं बोलना चाहते बल्कि अब तनुश्री के ख़िलाफ़ सीधी कार्रवाई करेंगे। इस बारे में वो अपने वकीलों से बात कर रहे हैं। तनुश्री ने दस साल पहले फिल्म हॉर्न ओके प्लीज़ के सेट पर कई लोगों के सामने नाना की तरफ़ से छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। नाना के मुताबिक उन्हें ये समझ में नहीं आ रहा है कि तनुश्री ने ऐसा क्यों कहा? नाना ने कहा कि उनके यौन उत्पीडन के आरोप का मतलब समझ में नहीं आ रहा है जबकि सेट पर उनके साथ 50 से 100 लोग मौजूद थे।

 

उन्होंने तनुश्री के इस आरोप को भी बेबुनियाद बताया कि वो अपनी इमेज को ठीक करने के लिए किसानों की मदद करते हैं। नाना ने कहा कि ये बकवास है और वो अपना काम जारी रखेंगे। इस मामले में उस फिल्म के कोरियोग्राफर गणेश आचार्य और निर्देशक राकेश सारंग सहित कई लोगों ने नाना के पक्ष में बयान दिया जबकि प्रियंका चोपड़ा, फरहान अख्तर, रिचा चड्ढा और स्वरा भास्कर जैसे सितारे तनुश्री के पक्ष में खड़े दिखाई दे रहे हैं।

 

Also Read: Bigg Boss 12: भजन सम्राट अनूप जलोटा और जसलीन का kissing वीडियो वायरल

 

कंगना रनौत ने किया तनुश्री को सपोर्ट

इस मुद्दे पर कंगना ने अपनी राय बेबाकी से रखी। उन्होंने कहा कि वह किसी की साइड नहीं लेंगी लेकिन समाज में पुरुषों को यह बताया जाना चाहिए कि महिलाओं के साथ कैसे व्यवहार किया जाता है। कंगना ने कहा, ‘राजा बेटाओं को यह बताया जाना चाहिए कि ‘नो’ का मतलब क्या होता है। मैं इस मुद्दे पर कोई भी फैसला नहीं दे सकती।’ हालांकि उन्होंने इस मुद्दे पर खुलकर बोलने और अपनी बात सामने रखने के लिए तनुश्री की बहादुरी की तारीफ की। कंगना ने कहा कि भारतीय पुरुष अपनी मांओं के ‘राजा बेटा’ के तौर पर बड़े होते हैं लेकिन उनमें बेसिक मैनर नहीं होते।

 

कंगना ने आगे कहा कि उन्हें लगता है कि सोसायटी की भलाई के लिए इन राजा बेटाओं को वे बातें बताई जानी चाहिए जो इनके पैरंट्स इनको नहीं समझा पाते। उन्हें यह बताया जाना चाहिए कि पुरुषों और महिलाओं के आधरभूत मानवाधिकारों समान होते हैं।

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )