हरदोई जिले में एक सिपाही ने अपने ही विभाग के अफसरों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। दरअसल, सिपाही ने अपनी शिकायत में ये कहा कि थानेदार द्वारा उसे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है उसे ड्यूटी नहीं दी जाती। जिसके चलते उसने अब अपना इस्तीफा एसपी को सौंप दिया। हालांकि विभाग के अफसरों का इस मामले पर कुछ और ही कहना है। उन्होंने बताया कि सिपाही मानसिक रूप से बीमार है। उस दो दिन पहले ही अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित किया गया है।
सिपाही ने लगाया ये आरोप
जानकारी के मुताबिक, रविवार की दोपहर रमेश यादव अपनी पत्नी और पुत्र के साथ हरपालपुर कोतवाली में धरने पर बैठ गया। रमेश यादव ने बताया कि हरपालपुर कोतवाली में तैनाती के बाद से उसे कोई ड्यूटी नहीं दी गयी। आरोप है कि कोतवाल शैलेंद्र श्रीवास्तव लगातार उसका उत्पीड़न कर रहे हैं। सिपाही रमेश ने एसपी को त्यागपत्र देने की बात भी कही है।
Also read: महोबा केस: फरार IPS पर 50 हजार का ईनाम घोषित, तलाश में जुटीं टीमें
कोतवाल ने बताया ये
वहीं दूसरी तरफ आरोपित कोतवाल शैलेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि लंबी गैर हाजिरी पर सिपाही निलंबित चल रहा था। बहाली के बाद वह कोतवाली में आया, लेकिन यहां आकर नशे में जनता से अभद्रता करने लगा। हंगामा करता, जिस पर उसके खिलाफ रिपोर्ट दी गई थी और दो दिन पहले ही वह निलंबित हो गया था। रमेश का लखनऊ में उपचार चल रहा है। पत्नी व बच्चे उसे लखनऊ ले जाना चाहते हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )