VIDEO: भोजपुरी स्टार गुंजन सिंह का गाना ‘नाच ए जान’ रिलीज़, चंद घंटों में मिले लाखों व्यूज

बॉलीवुड: भोजपुरी इंडस्ट्री के स्टार गुंजन सिंह का जबरदस्त हिट भोजपुरी गाना ‘नाच ए जान’ रिलीज़ हो चूका है साथ ही यह गाना सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल भी हो रहा है. इस गाने में गुंजन सिंह काफी जबरदस्त लग रहे हैं. इनका यह गाना फेमस यूट्यूब चैनल आदिशक्ति म्‍यूजिक पर रिलीज़ किया गया है. इस गाने में तृषा गुंजन नजर आ रही हैं. आपको बता दें कि इस गाने की शूटिंग पटना के विभिन्‍न लोकेशनों पर हुई है.


इस गाने से गुंजन और उनकी पूरी टीम को काफी अपेक्षाएं हैं. इस गाने की शूटिंग के बाद गुंजन ने कहा की ‘नाच ए जान’ काफी लोगों को पसंद आने वाला है. इसका संगीत और आइटम नंबर भी हर किसी को आकर्षक लग रहा है. इन्होने दर्शकों को तोहफा देने के लिए यह गाना बनाया है. हमने इसमें अपना हंड्रेड परसेंट दिया है. साल के अंत में मेरा यह गाना भोजपुरी के संगीत प्रेमियों के लिए बेहद खास होने वाली है. मुझे भरोसा है कि ऑडियंस का पॉजिटिव रेस्पॉन्स भी मिलेगा.



गुंजन ने बताया कि गाना ‘नाच ए जान’ में तृषा के साथ उनकी केमेस्‍ट्री उभर कर समाने आएगी. उन्‍होंने बताया कि गाने का खूबसूरत लिरिक्‍स अजय बच्चन ने और म्‍यूजिक श्‍याम सुंदर ने तैयार किया है. निर्माता मनोज मिश्रा हैं. कोरियोग्राफर सुशांत चन्दन हैं. इसके पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं.


Also Read: PHOTOS: रील से कहीं अधिक रियल लाइफ में हॉट हैं ये TV एक्ट्रेस, तस्वीरें देख हो जाएंगे फिदा


Also Read: PHOTOS: शमा सिकंदर ने फ्लोरोसेंट ग्रीन स्विमसूट में ढाया कहर, आपने देखीं तस्वीरें ? 


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )