बॉलीवुड के महानायक अभिताभ बच्चन ने बिहार के 2100 किसानों का चुकाया कर्ज़

बॉलीवुड: इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन ने एक बड़ी ही जिन्दा दिली वाला काम किया है, इन्होंने बिहार के करीब 2100 किसानों के कर्ज़ की राशि चुका दी. अमिताभ बच्चन ने इस बात की जानकारी अपने लिखे हुए एक ब्लॉग के द्वारा दी है, उन्होंने इसमें लिखा की- “एक वादा किया और निभाया, बिहार के 2100 किसानों को चुना गया और उनके ऊपर कर्ज का एकमुश्त भुगतान किया गया. उन किसानों में से कुछ को जनक में बुलाया गया जहां श्वेता और अभिषेक ने अपने हाथों से उन्हें राशि दी गई.”


आपको बता दें कि बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने पिछले साल भी उत्तर प्रदेश के कुछ किसानों के लोन की रकम खुद चुकाई थी. अमिताभ ने इस कार्यक्रम से पहले अपने ब्लॉग में लिखा था, “उन लोगों के लिए गिफ्ट है जो अपना लोन नहीं चुका पाते हैं, इस बार वो लोग बिहार से होंगे.”


किसानोें को लोन का à¤à¤•à¤®à¥à¤¶à¥à¤¤ भà¥à¤—तान चेक देते अभिषेक बचà¥à¤šà¤¨

किसानोें को लोन का एकमुश्त भुगतान चेक देते अभिषेक बच्चन


Image result for amitabh bacchan pay bihar kishan

किसानोें को कर्ज का एकमुश्त भुगतान का चेक देतीं अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा


अमिताभ बच्चन ने पिछले साल उत्तर प्रदेश के एक हजार से अधिक किसानों के कर्ज की रकम खुद चुकाई थी. इस कार्यक्रम के बाद अमिताभ ने लिखा, “एक और वादा किया और निभाया”. अमिताभ बच्चन ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिजनों को भी आर्थिक मदद मुहैया कराने का वादा किया है. इस कार्यक्रम में अमिताभ के साथ उनके बेटे अभिषेक बच्चन और बेटी श्वेता नंदा भी मौजूद थीं.


Also Read: बॉक्स ऑफिस पर अगले साल आएगा फिल्मों का भूकंप, बॉलीवुड के बड़े स्टार्स दिखायेंगे अपना दमखम


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )