PHOTOS: सोशल मीडिया पर तैर रहीं इस एक्ट्रेस की तस्वीरें, अमिताभ-अनुष्का के साथ कर चुकीं हैं काम

बॉलीवुड: टीवी इंडस्ट्री से बॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस अंजना सुखानी कई विज्ञापनों में नजर आ चुकीं हैं. अंजना अमिताभ बच्चन के साथ कैड्बरी चॉकलेट के एड में भी नजर आ चुकीं हैं साथ ही और भी कई एड्स में नजर आ चुकीं हैं. यही नहीं अंजना स्पिन्स टेल्कम पाउडर के एड में भी नजर आ चुकी हैं जिसमें वो लीड एक्ट्रेस थीं. उसी एड में अनुष्का शर्मा साइड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आई थीं. अंजना ने कई हिंदी फिल्मों में भी काम किया है, जिसमें उनका ग्लैमरस अंदाज लोगों को खूब पसंद आ चूका है.


मॉडल अंजना सुखानी का जन्म 10 दिसंबर 1978 को जयपुर में हुआ था. इन्होंने 2007 में फिल्म सलाम-ए-इश्क में भी काम किया हुआ है. इसके बाद वो 2008 में रोहित शेट्टी की फिल्म गोलमाल रिटर्न्स में भी नजर आ चुकीं हैं. यही नहीं संजना ने कई पंजाबी, मराठी फिल्मों में भी काम किया है.


Anjana Sukhani

Anjana Sukhani

Anjana Sukhani

Anjana Sukhani

Hisaab kitaab with Anjana Sukhani | Despardestimes

2015 में रिलीज हुई मराठी फिल्म लाल इश्क में अंजना ने एक्टर स्वप्निल जोशी के साथ काम किया है.इसी साल एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने बीते कुछ सालों में काफी परेशानियां देखी हैं. उनकी आंटी का निधन कैंसर के कारण हुआ था जिनसे वो बेहद क्लोस थीं. अक्षय कुमार और करीना कपूर की फिल्म गुड न्यूज में भी अंजना सुखानी नजर आई थीं. खबर है कि अंजना, मुंबई सागा फिल्म में नजर आने वाली हैं.


Also Read: PHOTOS: रील से कहीं अधिक रियल लाइफ में हॉट हैं ये TV एक्ट्रेस, तस्वीरें देख हो जाएंगे फिदा


Also Read: PHOTOS: शमा सिकंदर ने फ्लोरोसेंट ग्रीन स्विमसूट में ढाया कहर, आपने देखीं तस्वीरें ? 


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )