उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में बॉलीवुड सिंगर और रैपर हार्ड कौर (Hard Kaur) के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
बता दें कि बीते 18 जून को तरुण कौर ढिल्लन उर्फ हार्ड कौर ने अपने इंस्टाग्राम के वेरिफाइड अकाउंट से सीएम योगी आदित्यनाथ और आरएसएस (RSS) के मोहन भागवत को लेकर एक आपत्तिजन पोस्ट शेयर किया था, जिसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल भी किया गया था. जिसके बाद उनके खिलाफ वाराणसी कैंट थाने में केस दर्ज करवाया गया है.
Also Read: Video: मासूमों की मौत पर चीखता रहा रिपोर्टर, पर गाड़ी का शीशा बंद कर निकल गए सीएम नीतीश कुमार
दरअसल, हार्ड कौर (Hard Kaur) के खिलाफ शिशांक त्रिपाठी नाम के एक वकील ने तहरीर दी है. तहरीर के मुताबिक हार्ड कौर के इस पोस्ट से लोगों के भावनाओं को ठेस पहुंची है. शशांक की एफआआईआर के बाद पुलिस ने धारा 124A (देशद्रोह), 153A (धर्म के आधार पर लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचा और भेदभाव फैलाना, आदि), 500 (मानहानि), 505 (सार्वजनिक दुर्व्यवहार के लिए जिम्मेदार बयान) और 66 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
Also Read: बागपत में दारोगा से सरकारी पिस्टल छीनने की कोशिश, दी भद्दी-भद्दी गालियां
बता दें उन्होंने न सिर्फ अपनी पोस्ट में आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया बल्कि जिन लोगों ने पोस्ट पर कमेंट किए हैं उनके जवाब में भी हार्ड कौर ने गालियां लिखी हैं. जहां अधिकतर लोगों ने हार्ड कौर को कोसा है, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने उनके इस स्टैंड की तारीफ की है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )