रेलवे कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। त्योहारी सीजन से पहले रेलवे ने अपने कर्मचारियों को बोनस देने का फैसला कर लिया है। केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को रेलवे के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि रेल कर्मचारियों को 78 दिन की सैलरी के बराबर बोनस मिलेगा। ऐसे में इस बार रेलवे के प्रति कर्मचारी को 18000 रुपये बोनस देगी।
12 लाख नॉन गजेटेड कर्मचारियों को मिलेगा फायदा
जानकारी के मुताबिक, बोनस का फायदा रेलवे के करीब 12 लाख नॉन गजेटेड कर्मचारियों को मिलेगा। बता दें कि हर साल दशहरे के पहले रेलवे की ओर से 78 दिन का वेतन बोनस के तौर पर दिया जाता है। यह बोनस रेलवे बोर्ड के थर्ड व फोर्थ क्लास कर्मचारियों को मिलेगा। बोनस का रुपया सप्लीमेंट्री बिल पास करके एक ही दिन में सीधे कर्मचारियों के बैंक खातों में डाल दिए जाएंगे।
Also Read: डाटा-कॉलिंग प्लान के अच्छे दिन जाने वाले है, बढ़ने वाली हैं टैरिफ की कीमत
यह भी बता दें कि इसमें रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) और रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स (आरपीएसएफ) के कर्मचारियों को शामिल नहीं किया जाता है। नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमेन के महासचिव एम रघुवाया ने बताया कि रेलवे ने पिछले साल की तुलना में इस बार 16,000 करोड़ रुपए कमाए हैं। वहीं, करीब 1161 करोड़ टन की माल ढुलाई की है। यही वजह है कि हमने 80 दिन के बोनस की मांग की थी।
Also Read : IMF का बढ़ा भारत पर भरोसा, कहा- मोदी सरकार के कामों की वजह से विकास ने पकड़ ली रफ्तार
उन्होंने कहा कि हमने 80 दिन के बोनस की मांग की थी लेकिन अंत में हम 78 दिन पर राजी हो गए। बोनस से रेलवे पर 2,000 करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि हर साल राज्य और केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को दीवाली बोनस देती है। पिछले 6 साल से रेलवे कर्मचारियों को इतना ही बोनस मिल रहा है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )