बदायूं: दोस्ती के लिए नहीं हुई राजी तो संप्रदाय विशेष के युवक ने छात्रा को तेजाब से जलाया

उत्तर प्रदेश के बदायूं (Budaun) जनपद के मुजरिया थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम युवक ने एकतरफा प्यार में बीए सेकेंड ईयर की छात्रा पर तेजाब फेंक दिया। घटना को अंजाम देने के आरोपी युवक फरार हो गया। बताया जा रहा है कि छात्रा मनचले की शिकायत करके एसएसपी ऑफिस से लौट रही थी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने तेजाब से झुलसी छात्रा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां अब उसकी हालत खतरे से बाहर है। वहीं, आरोपी युवक संप्रदाय विशेष का बताया जा रहा है।


सूत्रों के मुताबिक, मुजरिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 20 वर्षीय लड़की बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है। छात्रा के मुताबिक, गांव का ही दूसरे समुदाय का युवक काफी समय से उसका पीछा कर रहा है। उसे परेशान करता है। उसने और उसके परिवार वालों ने युवक को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। बुधवार दोपहर वह उसकी शिकायत करने एसएसपी कार्यालय आई। शाम करीब साढ़े सात बजे घर लौट रही थी।


Also Read: बिजनौर: दलित नाबालिग को धर्मांतरण के लिए सोनू बनकर भगा ले गया शाकिब, लव जिहाद कानून के तहत गिरफ्तार


मुजरिया में बस से उतरी और वहां से पैदल घर की ओर जा रही थी। छात्रा के मुताबिक तभी युवक बाइक लेकर पहुंच गया और उसे पकड़ लिया। विरोध करने पर उसके ऊपर तेजाब फेंक दिया। उसकी चीखपुकार सुनकर गांव के कई लोग आ गए। उन्होंने एक युवक को मौके पर पकड़ लिया। 


ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी, जिस पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि लोगों ने जिस युवक को पकड़ा है। वह गांव में किसी से मिलने आया था। पूछताछ के लिए पुलिस उसे अपने साथ ले गई है। छात्रा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


Also Read: माफियाओं से मुक्त कराया अवैध कब्जा, अब उसी जमीन पर पत्रकारों, शिक्षकों व वकीलों को मकान बनाकर देगी सरकार


इंस्पेक्टर मुजरिया जयभगवान सिंह ने बताया कि लड़की ने तेजाब फेंकने की बात बताई है। उसे जिला अस्पताल भेजा गया है। छात्रा ने थाने पर कभी कोई शिकायत नहीं की। वह एसएसपी कार्यालय पहुंची थी। उसने वहां एप्लिकेशन दी जो हमारे पास आ चुकी है। छात्रा ने गांव के ही प्रधान के बेटे पर आरोप लगाया है। प्रधान ने बताया कि उसका बेटा लखनऊ में है। फिलहाल सभी बिदुओं पर जांच की जा रही है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )