बॉलीवुड में फिलहाल चल रहे मी टू अभियान एक तरह से बॉलीवुड का सफाई अभियान बन गया जहां महिलाओं का यौन शोषण करने वाले पुरूषों के खिलाफ खुलकर बोला गया। इसका सबसे ज़्यादा असर पड़ा, अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 4 पर। फिल्म के ़़डायरेक्टर साजिद खान और एक्टर नाना पाटेकर पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए गए। कड़े कदम उठाते हुए अक्षय कुमार और रितेश देशमुख ने हाउसफुल 4 की शूटिंग बंद कर दी। इसके बाद साजिद खान और नाना पाटेकर दोनों ने ही फिल्म छोड़ दी। खबर है कि अब फिल्म के लेखक फरहाद सामजी को फिल्म की कमान सौंप दी गई है। और फरहाद के निर्देशन में आज से हाउसफुल 4 की शूटिंग वापस शुरू हो चुकी है।

Also Read: विक्की कौशल के पिता पर लगा यौन शोषण का आरोप, महिला बोली- मुझे जबरदस्ती पॉर्न दिखाई और…
![]()



















































