हाउसफुल 4 के नए डायरेक्टर ने संभाली फिल्म की कमान, अक्षय कुमार ने की वापसी

बॉलीवुड में फिलहाल चल रहे मी टू अभियान एक तरह से बॉलीवुड का सफाई अभियान बन गया जहां महिलाओं का यौन शोषण करने वाले पुरूषों के खिलाफ खुलकर बोला गया। इसका सबसे ज़्यादा असर पड़ा, अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 4 पर। फिल्म के ़़डायरेक्टर साजिद खान और एक्टर नाना पाटेकर पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए गए। कड़े कदम उठाते हुए अक्षय कुमार और रितेश देशमुख ने हाउसफुल 4 की शूटिंग बंद कर दी। इसके बाद साजिद खान और नाना पाटेकर दोनों ने ही फिल्म छोड़ दी। खबर है कि अब फिल्म के लेखक फरहाद सामजी को फिल्म की कमान सौंप दी गई है। और फरहाद के निर्देशन में आज से हाउसफुल 4 की शूटिंग वापस शुरू हो चुकी है।

 

Image result for akshay kumar housefull 4

 

Also Read: विक्की कौशल के पिता पर लगा यौन शोषण का आरोप, महिला बोली- मुझे जबरदस्ती पॉर्न दिखाई और…

 

Image result for nana patekar

 

फरहाद, अपने भाई साजिद सामजी के साथ हाउसफुल का तीसरा पार्ट डायरेक्ट कर चुके हैं। फिल्म का बजट काफी बड़ा है, ऐसे में फिल्म का नुकसान नहीं किया जा सकता है। माना जा रहा है कि फिल्म से नाना पाटेकर का पूरा रोल ही हटा दिया गया है। इसलिए उनके हिस्से को दोबारा शूट ही नहीं किया जाएगा।

Also Read: बॉलीवुड के भाईजान भी आये #MeToo के लपेटे में, पूजा मिश्रा ने लगाया सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )