अलीगढ़: रात के अंधेरे में अवैध उगाही कर रहे दारोगा समेत 3 सिपाहियों को DIG ने पकड़ा, फटकार लगाकर किया निलंबित

यूपी पुलिस (UP Police) के प्रति योगी सरकार (Yogi Government) की तमाम कोशिशों और सख्ती का असर अलीगढ़ पुलिस (Aligarh Police) में बिल्कुल भी दिखाई नहीं दे रहा है. अलीगढ़ (Aligarh) जिले के मडराक क्षेत्र में रात में भ्रमण पर निकले डीआईजी डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने कुछ पुलिसकर्मियों को अवैध उगाही (Illegal Collecting) करते देखा तो उनका पारा हाई हो गया.


Also Read: लखनऊ: स्मैक लाने से किया इंकार तो 12 वर्षीय मासूम के मुंह में उड़ेल दिया तेजाब, मो. सलीम गिरफ्तार


दरअसल, देर रात अलीगढ़ पुलिस (Aligarh Police) के एक दारोगा और 2 सिपाही भूसा लदी गाड़ी से अवैध उगाही करते मिले तो डीआईजी के आदेश पर एसएसपी ने सबको निलंबित कर दिया. निलंबित पुलिसकर्मियों में थाना मडराक में तैनात दारोगा हरिओम, सिपाही जसवीर, शरद कुमार व हर्ष कुमार हैं.


Also Read: मेरठ में मुस्लिमों के आतंक से हिन्दुओं का पलायन शुरू, 125 परिवारों ने छोड़ा घर


बता दें बीती रात 12 बजे डीआईजी एवं एसएसपी का काफिला शहर व देहात क्षेत्रों में चेकिंग पर निकला था. डीआईजी आगरा रोड की ओर निकल गए, जबकि एसएसपी का काफिला शहर में रहा. मडराक टोल प्लाजा से करीब 300 मीटर पहले पुलिसकर्मियों से घिरी भूसा लदी बुग्गी को देखकर डीआईजी रुक गए और मामले की जानकारी ली. वहां खड़े दारोगा और दोनों सिपाही डीआईजी को देख सकपका गए.


Also Read: मेरठ: आशिक मिजाज मो. फैज़ ने की छात्रा को किडनैप करने की कोशिश, दे रहा फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर डालने की धमकी


बुग्गी चालक ने डरते हुए बताया कि दारोगा और सिपाही उससे पैसे मांग रहे हैं. डीआईजी ने तीनों को जमकर फटकारा, फिर एसएसपी को अवगत कराते हुए निलंबन की कार्रवाई के आदेश दिए. बीते बुधवार को तीनों को निलंबित कर आदेश जारी कर दिए गए.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )