कुछ कुछ होता है’ के 20 साल पूरे होने पर कुछ खास अंदाज में नजर आये शाहरुख, रानी और काजोल, देखिये ग्रैंड पार्टी Video

बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर करण जौहर ने 20 से पहले फिल्म कुछ कुछ होता है से डायरेक्शन में डेब्यू किया था. करण जौहर से लेकर फिल्म की पूरी स्टार कास्ट आज अपनी फिल्म का जश्न मना रही है. इस मौके पर कुछ कुछ होता की स्टार कास्ट शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी अपने स्टाइलिश अवतार में पहुंचे. कुछ कुछ होता के 20 होने की पार्टी में रानी मुखर्जी ब्लैक कलर की ड्रेस में पहुंची तो काजोल ब्लू कलर की सेक्सी ड्रेस में पहुंची. दोनों अभिनेत्रियों ने मिलकर शाहरुख खान के साथ काफी मस्ती करते हुए नजर आईं है.

 

Image result for kuch kuch hota hai

 

https://www.instagram.com/p/Bo_6zf4j9Kh/?utm_source=ig_embed

Also Read: #MeToo: साकिब सलीम बोले- उसने मेरी पैंट में हाथ डाला और ## की कोशिश करने लगा…

 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शाहरुख खान रानी मुखर्जी और काजोल के साथ नजर आ रहे है. शाहरुख मीडिया के सामने अपनी दोनों एक्ट्रेस को किस करने के लिए बोलते है जिसके बाद रानी मुखर्जी और काजोल शाहरुख खान को किस करती है लेकिन एक किस से शाहरुख खान संतु्ष्ट नहीं होते है वह दोनों एक्ट्रेस को दोबारा किस करने को कहते है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

 

Also Read: दिशा पटानी के ब्लू बिकनी पोस्ट ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल,आप भी खुद को देखने से नहीं रोक पाएंगे

 

Image result for kuch kuch hota hai

 

देखिये वीडियो…

 

 

https://www.instagram.com/p/Bo_2ftxj4cp/?utm_source=ig_embed

 

https://www.instagram.com/p/Bo_1fPaD-jL/?utm_source=ig_embed

फिल्म कुछ कुछ होता है 16अक्टूबर 1988 को रिलीडज हुई इस रोमांटिक फिल्म 90 के दशक में से प्रेमियो को काफी इमोशनल किया था. फिल्म काजलो टॉमबाय अंजली के किरदार में थी तो शाहरुख खान कॉलेज का कूल बॉय राहुल किरदार में नजर आएं थे. रानी मुखर्जी फिल्म टीना के स्टाइलिश किरदार में थी. फिल्म की कहानी को काफी पसंद किया गया था. फिल्म उस समय की सुपरहिट फिल्म थी. फिल्म सलमान खान भी स्पेशल किरदार में नजर आए थे.

Also Read: आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने सुनाई आपबीती, रिश्तेदारों को बताया दरिंदे है सब

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )