#MeToo : बिग बॉस पूर्व कंटेस्टेंट और जानी मानी मॉडल एक्ट्रेस डायेंड्रा सोरेस ने घिनौना सच बयान किया जिसमे सेलिब्रिटी कंसल्टेंट और लेखक सुहेल सेठ पर आरोप लगा है की सुहेल सेठ ने डायेंड्रा को जबरदस्ती किस करने की कोशिश की. चार महिलाओं के बाद अब पांचवीं महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. फिल्म मेकर नताशा राठौर, जर्नलिस्ट मंदाकिनी गहलौत और दो अन्य महिलाओं के बाद अब बिग बॉस की पूर्व प्रतिभागी और मॉडल डायेंड्रा सोरेस ने भी सुहेल सेठ पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. 39 वर्षीय डायेंड्रा सोरेस ने फेसबुक पोस्ट लिखकर सुहेल सेठ पर जबरदस्ती किस करने का आरोप लगाया है.
डायेंड्रा सोरेस ने लिखा है कि साल 2012 में दिल्ली में एक पार्टी में सुहेल सेठ ने उन्हें जबरन किस किया. डायेंड्रा सोरेस ने इंडियन एक्सप्रेस को फोन पर बताया कि सितंबर 2012 में वे दिल्ली में एंबी वैली इंडिया ब्राइडल फैशन वीक में हिस्सा ले रही थीं. इस शो के बाद एक पार्टी रखी गयी थी जिसमें मेरे दोस्त, कुछ अन्य मॉडल व फैशन डिजायनर भी शरीक हुए थे. यह पार्टी वसंत कुंज के ग्रांड होटल के वीआईपी सेक्शन में थी. मैं वहां डांस कर रही थी.
Also Read: #MeToo: साकिब सलीम बोले- उसने मेरी पैंट में हाथ डाला और ## की कोशिश करने लगा…
Also Read: बॉलीवुड के भाईजान भी आये #MeToo के लपेटे में, पूजा मिश्रा ने लगाया सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )