उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में रविवार की सुबह भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री राहुल सिंह की पत्नी की हत्या होने से हड़कंप मच गया। वहीं, पुलिस ने भाजयुमो नेता राहुल सिंह को पत्नी स्नेहलता सिंह की हत्या के मामले में हिरासत में ले लिया है। मृतका के पिता ने आरोप लगाया है कि राहुल सिंह ने ही दहेज के लिए उनकी बेटी की हत्या कर दी है। इस वारदात के पीछे बीजेपी नेता के अवैध संबंधों की बात भी सामने आ रही है।
मृतका स्नेहलता के सीने में दागी गई गोलियां
मृतका के पिता की तहरीर पर बीजेपी नेता राहुल सिंह समेत छह लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। वहीं, इस मामले ने डायल-100 सहित पुलिस की अन्य गश्त के भी सभी दावों की पोल खोल कर रख दी है। ऐसा इसलिए क्योंकि राहुल सिंह का कहना है कि कल देर रात पत्नी के साथ कार से बाराबंकी शहर से गांव लौटते वक्त कुछ बदमाशों ने उनपर हमला बोल दिया। इस हमले में राहुल को घायल करने के बाद पत्नी को गोली मार दी गई। गोली लगने से स्नेहलता की मौत हो गई।
Also read : हरदोई: मंत्री जी को सलामी देने पहुंचे सिपाही पर गिरा PWD के गेस्ट हाउस का पंखा, चेहरे पर आयीं गंभीर चोटें
बाराबंकी के फतेहपुर निवासी भाजपा नेता राहुल सिंह पर आरोप है कि उसने अपनी पत्नी के सीने में दो गोली दागकर मौत के घाट उतार दिया। दोनों का मात्र पांच माह पूर्व विवाह हुआ था। बहराइच निवासी मृतका के पिता ने दामाद सहित छह लोगों पर हत्या व दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। हत्यारोपी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
Also read : एक लाख बेटियों के ब्याह की जिम्मेदारी उठाएगी योगी सरकार, प्रत्येक बेटी की शादी में करेगी इतना खर्च
जानकारी के मुताबिक, मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के ग्राम दौलतपुर निवासी रवींद्र प्रताप सिंह का पुत्री राहुल सिंह भाजपा युवा मोर्चा में जिला मंत्री है। 27 जनवरी 2019 को उसका विवाह बहराइच के कैसरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम कड़सर बिटौरा निवासी राम कुमार सिंह की पुत्री स्नेहलता सिंह से हुआ था। राहुल कोतवाली नगर क्षेत्र के मयूर विहार में किराए के मकान में पत्नी के साथ रह रहा था। स्नेहलता सिंह मेयो मेडिकल कॉलेज में शिक्षिका थीं। छह जुलाई की रात राहुल पत्नी के साथ अपने मूल निवास के लिए कार से निकला था। इसके बाद फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के सूरतगंज मार्ग पर हत्या कर दी गई।
उधर, मृतका के पिता रामकुमार सिंह ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष उनसे कार की मांग कर रहा था। इसीलिए उनकी बेटी स्नेहलता की हत्या कर दी गई। वहीं, इस मामले में बाराबंकी के एसपी आकाश तोमर का कहना है कि फतेहपुर थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है। उन्होंने बताया कि लड़की के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, पति राहुल के बयान और पिता के आरोपों की जांच की जा रही है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )