देवरिया: महिला सिपाही ने ही बाथरूम में नहा रहीं सहकर्मियों की खींची फोटो, फिर WhatsApp ग्रुप में कर दी वायरल

एक महिला की इज्जत क्या होती है ये हर किसी को पता होता है और हमारे देश में महिलाओं को देवी की तरह पूजा जाता है. लेकिन जब एक महिला ही दूसरी महिला की इज्जत को सरेआम उछालने लगे तो आप थोड़ा हैरान जरूर होंगे. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला उत्तर प्रदेश के देवरिया (Deoria) जिले आया है. जहां पर एक महिला सिपाही (Lady Constable) ने अपनी सहकर्मियों की नहाते समय की फोटो व्हाट्सप्प (WhatsApp) ग्रुप में वायरल कर दी है. महिला सिपाही (Lady Constable) की ऐसी करतूत को उच्चाधिकारियों ने गंभीरता से लेते हुए सीओ सिटी (CO City) को जांच सौंपी है. साथ ही आरोपी महिला सिपाही का तबादला दूसरे थाने में कर दिया गया है.


Also Read: वाराणसी : वर्दी मिलने से पहले ही ‘बर्खास्त’ हुईं ये चार महिला सिपाही


दरअसल, मामला एक महीने पुराना है. जहां देवरिया (Deoria) के सदर कोतवाली में तैनात एक महिला सिपाही अपनी सहकर्मियों के साथ बैरक में रहती थी. बताया जा रहा है कि रहने और सोने की जगह को लेकर अक्सर उसका सहकर्मियों से झगड़ा होता था. रोज-रोज के झगडे से नाराज होकर उसने एक महीना पूर्व सहकर्मियों की नहाते समय फोटो खींच ली और अन्य सहकर्मियों के व्हाट्सएप नंबर पर भेज दिया. फोटो देख दूसरी महिला पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए थे.


Also Read: फतेहपुर: थानाध्यक्ष की प्रताड़ना से क्षुब्ध दारोगा ने सोशल मीडिया पर बयां किया दर्द, कहा- चौकी इंचार्ज से है जान का खतरा


जब महिला पुलिसकर्मियों ने इसकी शिकायत एसपी से की तो एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला सिपाही को तत्काल दूसरे थाने पर स्थानांतरित कर दिया और मामले की जांच सीओ सिटी को सौंप दिया. मामला विभागीय साख से जुड़ा होने के कारण फिलहाल कोई पुलिसकर्मी कुछ भी बोलने से कतरा रहा है. पुलिस विभाग से जुड़े सूत्रों की मानें तो सीओ सिटी वरुण मिश्र की जांच अंतिम चरण में है. सीओ सिटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर महिला सिपाही पर कार्रवाई हो सकती है.


Also Read: कामचोरी करना इंस्पेक्टर, दारोगा समेत 13 पुलिसकर्मियों को पड़ा भारी, DIG ने कर दी सेवा समाप्त


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )