उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में महिला सुरक्षा के लिए बड़ा कदम उठाया जा रहा है। दरअसल, पुलिस कमिश्नर ने ये आदेश दिया है कि शहर भर में तकरीबन 200 सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे। ये कैमरे शहर के मुख्य बाजारों में लगेंगे। इन सबकी निगरानी में लिए एक सर्विलांस भी बनाया जाएगा ताकि कैमरों पर 24 घंटे नजर रखी जा सके। पुलिस की इस पहल से महिलाओं को सुरक्षा मिलेगी।
पुलिस कमिश्नर ने दिए ये आदेश
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ पुलिस कमिश्नर डी के ठाकुर के अनुसार ये सभी कैमरे उन चिन्हित स्थानों पर ही लगेंगे, जहां ज्यादा चैन स्नेचिंग या महिलाओं से जुड़े अपराध हुए हैं। यह सभी कैमरे सेफ सिटी प्रॉजेक्ट के तहत लगवाए जाएंगे। इस कैमरों के माध्यम से बहुत दूर हो रही घटना पर भी अच्छे आए नजर रखी जा सकती है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इनकी रिकॉर्डिंग सेफ रखी जाएगी।
डाटा निकाल कर चिन्हित की गयीं जगहें
बता दें कैमरा लगवाने की जगहों को चिन्हित करने के लिए पिछले एक साल का महिलाओं से जुड़े अपराध का डेटा निकाला गया। इस डेटा के आधार पर तय किया गया कि महिलाओं से सबसे अधिक अपराध जिन स्थानों पर हुए हैं, वहीं पर कैमरे लगाए जाएंगे।
Also Read: ‘पीएम सम्मान निधि’ की नाम मात्र की धनराशि देकर किसानों का बड़ा नुकसान करना चाहती है BJP: अखिलेश
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )