बिग बॉस में भले ही राखी सावंत को बेहद पसंद किया जा रहा है, पर कभी कभी उनकी हरकतें ना घर वालों को पसंद आतीं है और ना ही दर्शकों को। हाल ही में राखी ने राहुल महाजन के साथ कुछ ऐसा बर्ताव किया, जिसकी वजह से सभी उनके खिलाफ हो गए। अली और राहुल वैद्य ने तो ये तक कह दिया कि अगर ऐसा किसी औरत के साथ करते तो चलता क्या?
राखी ने की ये हरकत
जानकारी के मुताबिक, कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर आज के एपिसोड एक वीडियो शेयर किया है जिसमें राखी फिर से जूली के गेटअप में नज़र आ रही हैं। राखी ने अपने पूरे चेहर पर भूतिया मेकअप लगा रखा है और वो कह रही हैं कि वो किसी को कैप्टन नहीं बनने देंगी। इसके बाद राखी राहुल वैद्य के साथ और बाकी घरवालों के साथ मस्ती करती दिख रही हैं। राखी ये सबके करते हुए राहुल महाजन के पास भी पहुंचती हैं और उनके साथ खींचातानी करने लगती हैं।
खींचातानी में राखी अपनी लिमिट क्रॉस कर जाती हैं और राहुल की धोती फाड़ देती हैं। ये बात घर के लड़कों को बिल्कुल पसंद नहीं आती और राहुल और अली, राखी पर बुरी तरह गुस्सा करने लग जाते हैं। अली गुस्से में कहते हैं कि ‘अगर यही किसी लड़की के साथ हुआ तो चलता क्या’? वहीं राहुल भी राखी पर चिल्लाते नज़र आते हैं।
रद्द हुआ टास्क
हालांकि घमासान के बाद घर में कैप्टेंसी टास्क को रोक दिया गया है और जो सेटअप लगाया गया था, वह भी हटा दिया गया है। बता दें राखी और राहुल महाजन एक दूसरे को लंबे समय से जानते हैं। राखी अभी तक राहुल को अपना 12 साल पुराना दोस्त बताती आ रही हैं जबकि राहुल का कहना है कि ‘राखी का स्वयंवर’ शो के बाद वह उनसे कभी नहीं मिले।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )



















































