बॉलीवुड: बहुत जल्द हम पुराने साल को अलविदा कहकर नए साल में प्रवेश करने वाले हैं, ऐसे में इस साल कोरोना संकट काल की वजह से सिनेमाघर बंद होने के कारण ओटीटी प्लेटफॉर्म की कई वेब सीरीज ने 2020 में खूब धूम मचाई थी. इस कैटोगरी में खासकर MX प्लेयर ने शो ने कई वेब सीरीज लॉन्च की जिसमें ड्रामा, कॉमेडी, थ्रिलर, क्राइम, म्यूजिक और रिएलिटी सीरीज से जुड़े शोज शामिल थे. तो आइए, अब आपको बताते हैं उन 7 वेब सीरीज के नाम जिन्हें आप घर बैठे फ्री में आनंद उठा सकते हैं.
आश्रम-
साल की सबसे बड़ी एंटरटेनमेंट सीरीज ‘आश्रम’ दर्शकों को खूब पसंद आती है. इस वेब सीरीज का निर्देशन प्रकाश झा ने किया था. इस वेब सीरीज में एक्टर बॉबी देओल के साथ कई जबरदस्त कलाकार मौजूद हैं. बॉबी देओल इसमें धूर्त बाबा काशीपुर वाले बाबा निराला का किरदार निभा रहे हैं. उनके भक्त और श्रद्धालु उनका काफी सम्मान करते हैं. उनकी अनैतिक मंशाओं, सत्ता को हासिल करने की उनकी ललक और लालच ने उन्हें एक जटिल चरित्र बना दिया है, जिससे उनके चरित्र का ऐसा भयावह और स्याह पक्ष सामने आता है, जिसकी कभी किसी ने कल्पना भी नहीं की होती है. ‘आश्रम’ का पहला भाग अगस्त में रिलीज हुआ.
हाई–
यह सीरीज लॉकडाउन पर आधारित है, जब देश में लॉकडाउन हुआ तब एक अन्य शो हाई ने दर्शकों को थोड़ी राहत दी. हाई में शिव माथुर नाम के व्यक्ति की कहानी दिखाई गई है, जो ड्रग एडिक्ट है. वह ड्रग्स से निजात पाने और अपनी जिंदगी पर पकड़ बनाने की जद्दोजहद में जुटा है. वह इसी ऊहापोह में अपने को पुनर्वास केंद्र में पाता है, जिसे डॉक्टर राय और दो अन्य जूनियर डॉक्टर मिलकर चलाते हैं. ये डॉक्टर एक रहस्यमय यौगिक यानी कंपाउंड पर काम करते हैं. इस कंपाउंड की गोलियों की मौजूदगी और इसकी सैंपलिंग से ड्रग्स के अवैध मार्केट और फार्मायस्युटिकल इंडस्ट्री में हलचल सी मच जाती है. 9 एपिसोड की सीरीज का निर्देशन जाने-माने ऐड फिल्म मेकर निखिल राव ने किया है.
रक्तांचल-
यह वेब सीरीज ‘रक्तांचल’ जबरदस्त रोमांच और एक्शन से भरपूर एक क्राइम ड्रामा है, जो 80 के दशक में पूर्वांचल में हुई सत्य घटनाओं से प्रेरित है. ये शो हमें भारत की हिंदी बेल्ट की पृष्ठभूमि में वहां होने वाली क्रूरता की घटनाओं के सफर पर ले जाता है. इस शो में उस दौर की कहानी पेश की गई है, जिसमें किसी राज्य के विकास कार्यों का बंटवारा टेंडर के माध्यम से किया जाता था. इस सीरीज का निर्देशन रितम श्रीवास्तव ने किया है. इसके अलावा इस शो में विक्रम कोचर, प्रमोद पाठक, चितरंजन त्रिपाठी, सौंदर्या शर्मा, रोंजनी चक्रवर्ती, बासु सोनी और कृष्ण बिष्ट ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं.
एक थी बेगम-
वहीँ एक और वेब सीरीज थी, जो काफी चर्चा में रही जिसका नाम एक थी बेगम था, जिसमें बदले की कहानी दिखाई गई. इस शो में अनुजा साठे ने अशरफ उर्फ सपना का रोल निभाया है. सच्ची घटनाओं पर आधारित यह सीरीज 1980 में मुंबई की पृष्ठभूमि में सेट की गई है. यह वह समय था, जब मुंबई में संगठित अपराध अपने चरम पर था. एक थी बेगम में एक खूबसूरत और साहसी महिला की कहानी दिखाई जाती है, जिसकी जिंदगी उस समय बदल जाती है, जब शहर के सबसे बड़े डॉन मकसूद (अजय गेही) को उनके पति जहीर (अंकित मोहन) की हत्या के लिए दोषी ठहराया जाता है.
पवन एंड पूजा-
सीरीज पवन एंड पूजा भी काफी जबरदस्त सीरीज में से एक रही जिसमें पवन एंड पूजा का रिलेशनशिप बेस्ड ड्रामा देखने को मिल रहा है, जिसमें 3 कपल्स की जिंदगी दिखाई गई है. इस शो में सभी कपल का नाम संयोग से पवन और पूजा होता है. यह सभी कपल अपनी जिंदगी की अलग-अलग स्टेज पर होते हैं. उस समय उन्हें यह पता चलता है कि एक-दूसरे के प्रति उनका प्यार कुछ शर्तों पर टिका है, वह टूटकर बिखर सकता है और उस पर सवाल भी उठाया जा सकता है. एक दूसरे के प्रति विश्वास की डोर से बंधे और अब 60 साल की उम्र की दहलीज तक पहुंच चुके पवन और पूजा कालरा (दीप्ति नवल और महेश मांजरेकर) उन चीजों की लिस्ट बनाते हैं, जिन्हें न करने का उन्हें पछतावा है. इस लिस्ट में वह तमाम बातें शामिल करते हैं, जिसे वह अपनी युवावस्था में नहीं कर पाए थे. 40 साल की उम्र में अपनी शादी में एक तरह का ठहराव और बासीपन झेल रहे पवन (शरमन जोशी) और पूजा मेहरा (गुल पनाग) ऐसे कपल है, जिन्होंने अपनी जिंदगी में किसी और से नहीं, बल्कि एक-दूसरे से टूटकर प्यार किया था, लेकिन अब उनका प्यार पहले जैसा नहीं रह गया है.
भौकाल–
आईपीएस अफसर नवनीत सिकेरा की जिंदगी से प्रेरित भौकाल की कहानी 2003 में मुजफ्फरनगर की पृष्ठभूमि में सेट की गई है. यह सीरीज अपराधियों को सजा देने के लिए साहसी पुलिस अधिकारी की ओर चलाए गए उनके सफाए के अभियान की कहानी है. वह इलाके के दबंग लोगों से लड़ता है और कानून में आम आदमी के भरोसे को फिर जगाता है. इस सीरीज का निर्देशन जतिन वागले ने किया है. इस सीरीज में मोहित रैना, अभिमन्यु सिंह, सिद्धांत कपूर, बिदिता बेग, सनी हिंदुजा, रश्मि राजपूत, प्रदीप नागर और गुल्की जोशी ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई है.
डेंजरस–
एक अपहरण, कई संदिग्ध अपराधी और अपराध करने के कई संभावित कारण-इस सीरीज में सीजन के खतरनाक रहस्य से पर्दा उठाने की खोजबीन चलती है. इस सीरीज में एक अमीर कारोबारी आदित्य धनराज (करण सिंह ग्रोवर) का अपनी अपह्रत पत्नी दिया धनराज के अपहरण के सिलसिले में अपनी पूर्व प्रेमिका नेहा सिंह (बिपाशा बसु) से आमना-सामना होता है. भूषण पटेल की ओर से निर्देशित और मीका सिंह और विक्रम भट्ट के निर्माण में बनाए गए और एमएक्स प्लेयर पर प्रसारित एक्सक्लूसिव थ्रिलर में बेवफाई, प्यार, अफेयर्स, जुनून, झूठ, फरेब, जालसाजी और आपसी मुकाबले की जबर्दस्त कहानी दिखाई गई है.
Also Read: Photos: अवनीत कौर ने शेयर की गोवा में छुट्टियां मनाती तस्वीरें, ग्लैमरस लुक देख दीवाने हुए फैंस
Also Read: Photos: TV की ‘नागिन’ ने स्विमिंग पूल में करवाया बोल्ड फोटोशूट, हॉटनेस से लगाई पानी में लगाई आग
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )