बाराबंकी: वाहवाही लूटने के चक्कर में कानून भूली पुलिस, नाबालिग को शातिर अपराधी की तरह किया पेश

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी (Barabanki) जिले से पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आयी है. जहां बाराबंकी पुलिस (Barabanki Police) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) के दौरान 12 वर्षीय बच्चे को किसी बड़े शातिर अपराधी की तरह पेश कर अपनी वाहवाही लूटने की कोशिश की. वहीं, बाराबंकी पुलिस (Barabanki Police) ने नाबालिग बच्चे (Minor Boy) को हथकड़ी लगाकर बिना चेहरा ढके उससे मीडिया के सामने पेश किया.



पुलिस की इस हरकत के बाद जब मीडियाकर्मियों ने टोका तो अपनी गलतियों पर पर्दा डालने के लिए पुलिस ने उसके चेहरे को ढका और हथकड़ी खोली. मगर हथकड़ी को खोलने की तस्वीरें मीडिया के कैमरों में कैद हो गई.


Also Read: बड़ा ख़ुलासा: मदरसा छात्रों को रटाई गई थी ‘जय श्री राम’ कहलवाने की झूठी कहानी, वीडियो शूट कराने वाले ने कहा- वही बताना, जो बताया गया है


पूरा मामला बाराबंकी (Barabanki) के पुलिस लाइन का है. जहां एक मामूली सी चोरी के आरोप में एक नाबालिग बच्चे और रिश्ते में उसके मामा मुन्ना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जब पुलिस मीडिया के सामने उनको पेश करने के लिए आई थी तो मामूली चोरी के आरोप में गिरफ्तार हुए नाबालिग बच्चे (Minor Boy) के साथ किसी बड़े शातिर अपराधी की तरह व्यवहार किया गया. इस मामले में बच्चे ने बताया कि उसने कोई चोरी नहीं की है, बल्कि उसे पुलिस ऐसे ही पकड़ कर लायी है. उसका चोरी से कोई लेना देना नहीं है.


Also Read: बिहार: 15 साल के किशोर युवक पर चढ़ा जिस्मानी संबंध बनाने का पागलपन, 80 साल की बुजुर्ग महिला से किया रेप, मो. अहमद गिरफ्तार


बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक आरएस गौतम ने बताया कि नगर कोतवाली के अन्तर्गत गायत्री मन्दिर से पिछले दिनों चोरी की घटना हुई थी. इसी आरोप में पुलिस ने 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.


Also Read: यूपी: योगी सरकार के आदेश पर आगरा रेंज के 22 पुलिसकर्मी निलंबित, ड्यूटी करने में असमर्थ थे सिपाही


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )