बुलंदशहर में महिला दारोगा का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. जिसमे उन्होंने अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को ही बताया है. महिला दरोगा पिछले डेढ़ साल से जिले में तैनात थीं. वहीँ मामले की जानकारी उनके घरवालों को दे दी गयी है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
सुसाइड नोट में लिखा ये
जानकारी के मुताबिक, मृतका आरजू पवार 2015 बैच की एसआई है. वह शामली की रहने वाली थी, कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें सब इंस्पेक्टर ने लिखा है कि “यह मेरी करनी का फल है.” हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. वह पिछले डेढ़ साल से शहर के अनूपशहर थाने में तैनात थीं.
Also Read : बुलंदशहर: फांसी से लटका मिला महिला दारोगा का शव, सुसाइड नोट बरामद
जांच को पहुंची पुलिस
शामली के गांव भैसवाल निवासी आरजू पंवार वर्ष 2015 में पुलिस विभाग में दारोगा के पद पर तैनात हुई थी. करीब ढाई साल से दारोगा आरजू पंवार अनूपशहर कोतवाली में तैनात थी. आरजू पंवार नेहरूगंज में नीरज शर्मा के मकान में तीसरी मंजिल पर किराए के कमरे में रहती थी, जबकि दूसरी मंजिल पर मकान मालिक अपने परिवार के साथ रहते हैं. वो रात का खाना मकान मालिक के घर में जाकर खाती थीं.
खाने के लिए बार-बार बुलाने पर जब यह नही आई तो विपिन ने नजदीक ही रहने वाले सिपाही सन्नी चौधरी को बताया तो उसने आकर झांका और देखा कि आरजू चुन्नी का फंदा बनाकर लटकी हुई थी. इस दौरान उनके मोबाइल पर भी कई मिस कॉल पड़ी थी.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )