हरदोई: दारोगा राहुल सिसौदिया ने तीन बच्चियों की पढ़ाई की उठाई थी जिम्मेदारी, अब बखूबी निभा रहे बड़ा भाई होने का फर्ज

वैसे तो पुलिसकर्मी हर तरह से यूपी पुलिस की छवि सुधारने में लगे हुए हैं लेकिन हरदोई (hardoi) में एक चौकी इंचार्ज ऐसे भी हैं जो सबसे ज्यादा बच्चों की स्कूली शिक्षा पर ध्यान देते हैं. दरअसल, हरदोई जिले के रेलवेगंज चौकी इंचार्ज राहुल सिसौदिया ने कुछ दिन पहले तीन बच्चियों की पढ़ाई की जिम्मेदारी उठाई थी, और वो उसे बखूबी निभा भी रहे हैं.


चौकी इंचार्ज राहुल निभा रहे अपनी जिम्मेदारी

जानकारी के मुताबिक, हरदोई (hardoi) आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक ही परिवार की तीन बेटियों को रेलवेगंज चौकी इंचार्ज राहुल सिसौदिया ने गोद लेकर उनकी बारहवीं तक की पढ़ाई का खर्च उठाने की जिम्मेदारी ली थी. राहुल अपनी जिम्मेदारी नहीं भूले और आज उनके कोर्स की किताबें दिलाकर स्कूल की फीस भी जमा की.


Also Read : शानदार पहल: अब सीटी बजाकर नहीं बल्कि ऑडियो और वीडियो की मदद से लोगों को यातायात के नियमों का पाठ पढ़ाएगी गोरखपुर पुलिस


बता दें कि चौकी इंचार्ज राहुल ने अप्रैल महीने में मानवता की मिसाल पेश करते हुए शहर के खजांची टोला निवासी चाय के गिलास और लिफ़ाफ़े बेच कर अपनी पढ़ाई करने वाली बहनों की पढ़ाई की जिम्मेदारी उठाने का वादा किया था. उन्होंने उस समय भी बच्चियों को कॉपी और स्कूल बैग समेत जरूरत की सभी चीजें दिलाई थीं.


शहर भर में हो रही चर्चा

आपको बताते चलें कि इससे पहले भी राहुल कई ज़रूरतमंद लोगों की मदद कर चुके हैं. उनके इस कार्य की पूरे हरदोई (hardoi) जनपद में सराहना की जा रही है.


Also Read : कन्नौज: दारोगा पर ग्रामीणों ने किया कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला, सिपाहियों को लाठियों से पीटा, हालत गम्भीर


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )