बस्ती: सिपाही ने SP की पोल खोलने की दी धमकी, बर्खास्तगी के बाद गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में कुछ दिन पहले एक सिपाही ने वीडियो वायरल करके एसपी को धमकी दी थी. वीडियो में सिपाही एसपी को जान से मारने की बात भी कही थी. जिसके बाद उसे बर्खास्त कर दिया गया था. फ़िलहाल अब सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ कार्रवाई की शुरुआत भी हो गयी है.


ये है मामला

अअमर उजाला अख़बार की खबर के मुताबिक , कप्तानगंज थाने में तैनात सिपाही दिग्विजय राय ने एक वीडियो शेयर किया था. जिसमे वो एसपी के काले कारनामे खोलने की बात कह रहा है. सिपाही एसपी को धमकी भी दे रहा था कि 24 घंटे के भीतर उनके काले कारनामे की पोल खोल देगा. इसकी जानकारी कोतवाल रामपाल यादव को हुई तो वह मौके पर पहुंच गए और सिपाही को गिरफ्तार कर लिया.


Also Read : बुलंदशहर: फांसी से लटका मिला महिला दारोगा का शव, सुसाइड नोट बरामद


फेसबुक लाइव पर वह एसपी के विरुद्ध बातें कर रहा था. इतना ही नहीं वह पुलिस द्वारा अपने दोस्तों व घरवालों को प्रताड़ित करने का आरोप भी लगा रहा था. वह एसपी को धमकी दे रहा था कि 24 घंटे के भीतर उनकी पोल खोल देगा. सिपाही शहर के कटरा बड़ेवन पुलिस चौकी के पास पहुंचकर अलाव के पास मौजूद सिपाही को जय हिन्द बोलने के बाद खुद को पहचानने की बात कर रहा था. इसी बीच कोतवाल रामपाल यादव मौके पर पहुंच गए और उसे गिरफ्तार कर लिया.


पहले किया गया था बर्खास्त

गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही कप्तानगंज थाने में तैनात सिपाही दिग्विजय राय को एसपी हेमराज मीणा ने पिछले दिनों निलंबित किया था. पहले भी उसने उसने सोशल मीडिया पर कुछ आपत्तिजनक वीडियो अपलोड की थी. बाद में पुलिस लाइंस में बवाल व तोड़फोड़ करने पर बर्खास्त कर दिया गया था.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )