एक बार फिर यूपी पुलिस के सिपाही की वजह से पूरा महकमा शर्मसार होने की कगार पर है. दरअसल, अलीगढ़ (Aligarh) में एक छात्रा ने एक सिपाही पर रेप का आरोप लगाया है, इतना ही नहीं छात्रा का ये भी कहना है कि सिपाही ने उसका अश्लील वीडियो बनाया है, जिसके एवज में वो रूपये की भी डिमांड कर रहा था. फ़िलहाल एसपी क्राइम ने मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं.
ये है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, छात्रा ने बताया कि वो अलीगढ़ (Aligarh) में मेडिकल कॉलेज की स्टूडेंट है. पांच साल पहले उसकी शादी एक पीएसीकर्मी से हुई थी लेकिन अब तलाक का केस चल रहा है. एक दिन जब वाह पुस्तकालय जा रही थी, तभी उसकी मुलाकात एक सिपाही से हुई. सिपाही ने उसे पहले तो मुकदमें में मदद करने का भरोसा दिलाया फिर बाद में उस पर कॉल करने और मिलने का दबाव डालने लगा.
Also Read : रामपुर: दारोगा ने महिला सिपाहियों के साथ की छेड़छाड़, बीच सड़क पर किये भद्दे कमेंट्स
इस दौरान एक दिन सिपाही ने छात्रा को अलीगढ़ (Aligarh) के बरौला स्थित अपने मकान में बुलाया और उसका रेप किया. इतना ही नहीं सिपाही ने छात्रा का अश्लील वीडियो भी बना लिया. अब वह वीडियो वायरल करने से रोकने के लिए एक लाख रुपये की डिमांड कर रहा है.
एसपी क्राइम ने दिए जाँच के आदेश
छात्रा का कहना है कि सिपाही उसे जबरन व्हाट्सएप वीडियो कॉल करने को फ़ोर्स करता है और मना करने पर सुसाइड की धमकी भी देता है. छात्रा इस कदर डर गयी है कि उसने घर से बाहर निकलना बंद कर दिया है. फ़िलहाल आरोपी सिपाही के खिलाफ जांच के आदेश मिल गये हैं.
Also Read : मेरठ: स्कॉर्पियो सवार बदमाशों की फायरिंग में CO और सिपाही को लगी गोली
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )