मुरादनगर घटना पर CM योगी की बड़ी कार्रवाई, इंजीनियर और ठेकेदार पर रासुका का आदेश, DM-कमिश्नर को नोटिस

गाजियाबाद के मुरादनगर (Ghaziabad Muradnagar) में श्मशान में हुए हादसे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बड़ी कार्रवाई की है. सीएम ने घटना के लिए ज़िम्मेदार इंजीनियर और ठेकेदार के खिलाफ रासुका लगाने का आदेश दिया है. वहीं इस पूरे नुकसान की वसूली जीनियर और ठेकेदार से करने के निर्देश भी दिए हैं. इसके अलावा ठेकेदार को ब्लैट लिस्ट भी करने को कहा है.


सीएम योगी ने डीएम और कमिश्नर को नोटिस जारी कर पूछा जब सितंबर में ही दिया था 50 लाख से ऊपर के निर्माण कार्यों का भौतिक सत्यापन करने का स्पष्ट निर्देश, तो क्यूँ हुई चूक. मुख्यमंत्री ने मृ्तक परिवारों को दस दस लाख की आर्थिक सहायता और इनमें आवासहीन परिवारों को आवासीय सुविधा मुहैया करने के भी निर्देश सीएम ने दिए हैं. इस घटना को लेकर सीएम अफसरों से बेहद नाराज हैं. उन्होंने मामले में जिम्‍मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं. कमिश्‍नर और गाजियाबाद के डीएम समेत कई बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई की गाज गिर सकती है.


मुख्य आरोपी भी गिरफ्तार

बता दें कि इस मामले में मुख्य आरोपी अजय त्यागी को गिरफ्तार कर लिया गया है. हादसे के बाद से अजय त्यागी फरार था. गाजियाबाद पुलिस ने आरोपी अजय त्यागी पर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था. इस मामले में ठेकेदार, नगरपालिका की कार्यपालन अधिकारी समेत कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. इस मामले में ईओ, इंजीनियर और सुपरवाइजर को गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि ठेकेदार फरार चल रहा था. आरोपी ठेकेदार अजय त्यागी को सोमवार देर रात गिरफ्तार किया गया.


जांच के दिए संकेत 

मुरादनगर की घटना को लेकर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने प्रदेश के अधिकारियों को सख्‍त लहजे में दो टूक संदेश दे दिया है. मुख्‍यमंत्री ने चेतावनी दी कि इस तरह की घटनाओं के लिए जिम्‍मेदार अफसरों के लिए शासन में कोई जगह नहीं है. मुख्‍यमंत्री ने घटना को लेकर गाजियाबाद के जिलाधिकारी और मेरठ की मंडलायुक्‍त समेत अन्‍य जिम्‍मेदार अधिकारियों की भूमिका की जांच के संकेत भी दिए हैं.


आरोपियों की संपत्ति होगी कुर्क

सोमवार सुबह तक ठेकेदार, नगरपालिका की कार्यपालन अधिकारी समेत कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है. इस मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इधर, योगी सरकार ने ऐलान किया है कि प्रशासन आरोपियों की संपत्ति कुर्क करेगा. सरकार ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये देने का आश्वासन दिया है. साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी.


क्या है पूरा मामला 

गौरतलब है कि गाजियाबाद के मुरादनगर में रविवार दोपहर श्मशान घाट के प्रवेश द्वार के साथ बने गलियारे की छत गिरने से मलबे में दबकर 25 लोगों की मौत हो गई और 16 घायल  है. मामले में पुलिस ने ईओ निहारिका सिंह, जेई सीपी सिंह, सुपरवाइजर आशीष को गिरफ्तार कर लिया है. ठेकेदार अजय त्यागी समेत कुछ अन्‍य लोग फरार हैं.


आरोपियों पर इन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा

आईपीसी धारा 304 : गैर इरादतन हत्या
आईपीसी धारा 337 :  किसी व्यक्ति को खतरा पहुंचाना
आईपीसी धारा 338 – व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरा पैदा करने वाली चोट
आईपीसी धारा 409 – धन का गबन,सरकारी कर्मचारी द्वारा विश्वास का आपराधिक हनन


Also Read: मुरादनगर घटना पर CM योगी नाराज, DM-कमिश्नर समेत कई बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई तय, आरोपियों की संपत्ति होगी कुर्क


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )