रायबरेली: इस्लाम त्याग हिंदू धर्म अपनाने वाले परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश में रेहान गिरफ्तार, 2 फरार

उत्तर प्रदेश के रायबरेली (Raebareli) में एक परिवार द्वारा इस्लाम त्यागकर हिंदू अपनाना कट्टरपंथियों को रास नहीं आया. बीती रात हिंदू बन चुके मुस्लिम परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश की गई. किसी तरह युवक ने अपने अपने परिवार की जान बचाई. वहीं इस मामले में पुलिस ने ग्राम प्रधान समेत 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी रेहान को सोमवार को गिरफ्तार किया गया है. वहीं मामले में ग्राम प्रधान ताहिर अहमद और द्वारिका अभी भी फरार चल रहे हैं, उनकी तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है.


दरअसल, सलोन विकास खंड के रतासो गांव निवासी मोहम्मद अनवर (Mohammad Anwar) ने बीते साल सितंबर माह में परिवार केगोकना घाट पहुंचकर सिर मुड़वाकर हवन करके पूरे विधि विधान से हिंदू धर्म अपनाया था. धर्मांतरण के बाद मोहम्मद अनवर ने अपना नाम देव प्रकाश पटेल (Dev Prakash Patel) व बच्चों रेहान, अली और खुशी का नाम देवीदया, देवनाथ औऱ दुर्गा देवी रख लिया था.


बताया जाता है कि फकीर बिरादरी से संबंध रखने वाले अनवर की बीवी का कई साल पहले इंतकाल हो चुका है, वह गरीबी के चलते जैसे-तैसे अपना और अपना बच्चों का पेट पाल रहे थे. इस दौरान उनके पड़ोस के रहने वाले हिंदू परिवारों ने बिना किसी भेदभाव के उनकी काफी मदद की. जिससे वह बच्चों को पालने व घर चलाने में सक्षम हो पाए. हिंदुओं की मदद से अनवर सनातन सोच से काफी प्रभावित हुए औऱ वैदिक मंत्रोच्चारण करके परिवार के साथ बीते सितंबर माह में परिवार सहित हिंदू धर्म अपना लिया.


अनवर की गैर धर्म में आस्था मजहबी कट्टरपंथियों को रास नहीं आया. आरोप है कि शनिवार आधी रात ग्राम प्रधान ताहिर अहमद ने अपने साथियों के देव प्रकाश बन चुके अनवर के घर आग लगा दी. देव प्रकाश बन चुके अनवर के मुताबिक वे शनिवार को देव प्रकाश बच्चों संग खाना खाने के बाद सो गए. रात करीब दो बजे उपद्रवियों ने देव प्रकाश के परिवार को जिंदा जलाने की नीयत से उसके घर के छप्पर में आग लगा दी. इसके बाद घर के मुख्य दरवाजे पर ताला लगा दिया, ताकि यह सभी लोग भाग न सकें. आग की लपटें जब उठीं तो देव प्रकाश की नींद टूटी. इसके बाद आगे का दरवाजा बाहर से बंद होने के कारण उसने घर के पीछे का दरवाजा किसी तरह तोड़ा और बच्चों को बचाकर बाहर निकाला.


पीड़ित देव प्रकाश ने ग्राम प्रधान ताहिर अहमद, रेहान उर्फ सोनू, अली अहमद, इम्तियाज व मदरसे के लोगों पर घर मे आग लगाकर जिंदा जलाने की कोशिश का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस का कहना है कि मौके पर शांति व्यवस्था कायम है. पीड़ित देव प्रकाश की तहरीर पर ग्राम प्रधान ताहिर समेत 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.


वहीं इस मामले पर एससपी श्लोक कुमार ने का कहना है, “ताहिर, रेहान और उसके तीन समर्थकों के खिलाफ हमने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिए है.” कुमार ने कहा कि प्रकाश और ताहिर के बीच एक जमीन को लेकर भी विवाद चल रहा है. हम केस को हर एंगल से देख रहे हैं. हालांकि ताहिर और उसके भाई ने इस मामले में शामिल होने से इनकार किया है. पहले ने पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था और अब एक और शख्स रेहान को गिरफ्तार कर लिया गया है. दो आरोपी द्वारका सिंह और ताहिर अभी भी फरार चल रहे हैं, उनकी तलाश में छापेमारी जारी है.


INPUT- Mahendra Singh


Also Read: यूपी: कट्टरपंथियों को रास नहीं आया सांप्रदायिक सद्भाव, हिंदू बने मुस्लिम युवक को दे रहे जान से मारने की धमकी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )