हमेशा की तरह इस बार भी श्रावण मास में कांवड़ियों ने धूम मचा रखी है, उनकी सुरक्षा के लिए मुजफ्फरनगर (MuzaffarNagar) पुलिस ने भी पूरी तैयारी कर रखी है. फिर चाहे सिविल ड्रेस की बात हो या फिर कांवड़ मित्र बनकर सुरक्षा देने की, पुलिसकर्मी हर रूप में कांवड़ियों की मदद को खड़े हैं. एसएसपी अभिषेक यादव खुद इस बात पर नजर रखे हुए हैं कि किसी भी कांवड़िया को किसी तरह की दिक्कत न होने पाए.
बड़ी तादाद में बनाये गये हैं कांवड़ मित्र
जानकारी के मुताबिक, कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए सीओ खतौली आशीष प्रताप सिंह और खतौली प्रभारी हरशरण शर्मा ने पेरामिलिट्री फ़ोर्स को ब्रीफ किया है. मुज़फ्फरनगर (MuzaffarNagar) एसएसपी के निर्देश मिलने के बाद जिले की पुलिस टीम कांवड़ियों का ख़ास ध्यान रख रही है. इसमें उन्होंने जन सहयोग भी माँगा था, जिसके बाद बड़ी तादाद में कांवड़ मित्र भी बनाये गये हैं.
मुज़फ्फरनगर (MuzaffarNagar) एसएसपी अभिषेक यादव के आदेश के बाद कांवड़ यात्रा के बीच में सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी भी तैनात किये हैं. खतौली थाना पुलिस अलकनंदा नहर पुल पर सजगता व सतर्कता के साथ मुस्तैदी से खडी हुई हैं. जिले में आने वाले कांवड़ियोंका पुलिसकर्मी खुद अभिनंदन करके स्वागत कर रहे हैं.
कांवड़ मित्र कर रहे मदद
कांवड़ियों के स्वागत और सुरक्षा के लिए जनता भी पुलिस की बखूबी मदद कर रही है. कांवड़ मित्र पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर कांवड़ियों की सेवा कर रहे हैं.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )