बिज़नेस: इंटरनेशनल स्तर पर क्रूड ऑयल की कीमत में नरमी के बीच शनिवार को पेट्रोल और डीजल की कीमत में स्थितरता रही. इसके पहले भी गुरूवार को तेल के दाम स्थिर थे. दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल में 8 पैसे प्रति लीटर और कोलकाता में 12 पैसे प्रति लीटर की तेजी आई थी. दिल्ली में पेट्रोल पुराने स्तर 73.35 रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ है. यह साल 2019 में दिल्ली में पेट्रोल का हाई है.
इंडियन ऑयल अपने अधिकृत वेबसाइट पर इस तरह की सारी अपडेट करता रहता है. इस बार के अपडेट किये गए दरों के अनुसार दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 73.35 रुपये, 75.77 रुपये, 78.96 रुपये और 76.19 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर बने हुए हैं. चारों महानगरों में डीजल के दाम भी पुराने स्तर पर क्रमश: 66.24 रुपये, 68.31 रुपये और 69.43 रुपये और 69.97 रुपये प्रति लीटर पर बने हुए हैं.
Also Read: वेब सीरीज के दीवानों के लिए खुशखबरी, बस इतने रुपए में देख पाएंगे सब कुछ
आपको बता दें दिल्ली में पेट्रोल का रेट पिछले साढ़े सात महीने के हाई लेवल पर बना हुआ है. इससे पहले 29 नवंबर 2018 को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव 73.24 रुपये प्रति लीटर था. वहीं 28 नवंबर को पेट्रोल का रेट 73.57 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर था. इंटरनेशनल लेवल पर डब्ल्यूटीआई क्रूड 55.76 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड 62.47 डॉलर डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर बना हुआ है.
Also Read: मोबाइल चोरों को पकड़ना हुआ अब और भी आसान, सरकार द्वारा होगा फोन ट्रैकिंग सिस्टम लांच
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )