आगरा: पड़ोस में बच्ची ने तेज की आवाज तो भड़के पुलिस अफसर ने जब्त कराई टीवी, SSP बोले- जांच होगी


आगरा जिले में एक पुलिस अफसर का अजीबो गरीब मामला सामने आया है। हाल ही में एक पुलिस अफसर को जिले में तैनाती मिली है। आते ही उन्होंने एक गरीब परिवार पर वर्दी का रौब दिखा दिया। दरअसल, पुलिस लाइन के पास एक परिवार रहता है। जिनके यहां की बच्ची ने सुबह तेज आवाज में टीवी चला दिया तो साहब भड़क गए। उन्होंने सिपाहियों को भेजकर न सिर्फ परिवार को कार्रवाई का भय दिखाया, बल्कि टीवी को जब्त कर अपने सर्किल के थाने भिजवा दिया। मामला जब एसएसपी तक पहुंचा तो उन्होंने जांच के आदेश दिए।


ये है मामला

दैनिक जागरण अखबार के मुताबिक, आगरा शहर में हाल ही में एक नए अधिकारी की तैनाती हुई है। वह सरकारी आवास में परिवार सहित रहते हैं। यह आवास पुलिस लाइन में है। उनके आवास के पास ही एक परिवार रहता है। परिवार काफी गरीब है। बताया गया है कि परिवार की बच्ची ने सुबह-सुबह तेज आवाज में टीवी पर गाना चलाया। आवाज सुनकर अधिकारी गुस्से में आ गए।


Also read: यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, देर रात 6 IPS और 31 PPS अफसरों के हुए तबादले


जिसके बाद उन्होंने चार सिपाहियों को भेजकर परिवार को डराया। अधिकारी के आदेश पर सिपाही टीवी ही उठाकर ले गए। इस टीवी को साहब के कार्यालय पर ले आए। परिवार की महिलाएं भी उनके कार्यालय आ गईं। मगर, साहब ने मुलाकात नहीं की। टीवी को थाने के मालखाने में रखवा दिया गया है। पीड़ित महिला का जेपी है। वह अपनी जेठानी रचना के साथ दो दिन से अधिकारी के कार्यालय के चक्कर काट रही है। 


एसएसपी ने दिए जांच के आदेश

बृहस्पतिवार को महिलाओं से जब कुछ मीडिया कर्मियों ने बात की तो वह डर की वजह से बिना कुछ कहे ही चली गईं। जब मामला आगरा के एसएसपी बबलू कुमार तक पहुंचा तो उन्होंने कहा मामले की जांच कराई जाएगी। वहीं पीड़ित महिलाएं चक्कर काट काट कर परेशान हो गईं हैं।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )