हाल ही में बिजनौर जिले में एक महिला सिपाही ने एएसपी पर गंभीर आरोप लगाए थे। जिसके बाद अब डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए उसकी जांच एडीजी 1090 नीरा रावत को सौंपी है। महिला सिपाही ने पहले मामले की शिकायत आइजी मुरादाबाद से की थी, लेकिन अब मामला डीजीपी तक पहुंच चुका है। जल्द ही एएसपी से पूछताछ की जाएगी।
ये था मामला
बिजनौर के ASP के ख़िलाफ़ शारीरिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए महिला सिपाही ने मुरादाबाद आईजी रमित शर्मा को अपनी पीड़ा सुनाई थी। महिला सिपाही बिजनौर के डीसीआरबी में तैनात है। अपने आरोप में पीड़िता ने बताया कि बिजनौर में ही तैनात एएसपी लक्ष्मीनिवास मिश्रा उसके ऊपर बुरी नज़र रखते हैं, और वो पिछले 8 महीने से उसका मानसिक उत्पीड़न कर उसके साथ शारिरिक शोषण करना चाहतें हैं। एएसपी उनसे लगातार अमर्यादित और दो अर्थों वाली बातें कर रहे थे
Also read: वाराणसी: दारोगा ने फल विक्रेता का ठेला पलटा, CM योगी के निर्देश पर सस्पेंड, पीड़ित को दिलवाया मुआवजा
एएसपी ने पीड़िता से कहा कि तुम हमें अपना बना लो, सारी परेशान दूर हो जाएगी। पिछले दिनों उसकी ड्यूटी नजीबाबाद स्कूल में लगाई गई। वहां भी सीओ ने उनके खिलाफ तस्करा डलवा दिया। पीड़िता ने अपनी हर एक परेशानी मुरादाबाद आईजी को बताई थी।
डीजीपी ने लिया संज्ञान
डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए उसकी जांच एडीजी 1090 नीरा रावत को सौंपी है। मामले में एडीजी महिला सिपाही के बयान दर्ज करने के बाद जल्द आरोपों से घिरे एएसपी से पूछताछ करेंगी। बताया गया कि पूर्व में आइजी मुरादाबाद ने इस प्रकरण की जांच एसपी स्तर के एक अधिकारी को सौंपी थी। जांच से असंतुष्ट महिला सिपाही ने डीजीपी मुख्यालय में गुहार लगाई थी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )