बॉलीवुड इंडस्ट्री में ‘मी टू’ अभियान इंडस्ट्री में आग की तरह फ़ैल रहा है, इसी बीच चेन्नई की एक आर्टिस्ट ने एक्ट्रेस माया एस.कृष्णन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. माया कृष्णन ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है. माया फिलहाल सुपरस्टार रजनीकांत की आने वाली फिल्म two.0 को लेकर सुर्खियों में हैं.
‘मीटू’ के तहत यह दूसरा मामला है जब एक महिला पर आरोप लगे हैं. तमिलनाडु से इस तरह का यह पहला मामला है. चेन्नई में रहने वाली आर्टिस्ट अनन्या रामप्रसाद ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, “मैं यौन, मानसिक, भावनात्मक उत्पीड़न और बदसलूकी का शिकार रही हूं और वो भी माया एस कृष्णन के हाथों.”
हालांकि कृष्णन ने अपने फेसबुक पेज पर आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि वह मदद की कोशिश कर रही थीं और अब अनन्या कानून प्रक्रिया का सामना करने को तैयार हैं. अभिनेता विक्रम की आने वाली फिल्म ‘ध्रुव नटचतीराम’ में भी काम कर रहीं कृष्णन ने कहा, “मैं पोस्ट में लिखे सभी आरोपों से इंकार करती हूं. उसे बच्ची समझना मेरी भूल थी. मैं अब फिर यह नहीं करुंगी.”