रजनीकांत की को-स्टार का यौन शोषण, लगाया गंभीर आरोप

बॉलीवुड इंडस्ट्री में ‘मी टू’ अभियान इंडस्ट्री में आग की तरह फ़ैल रहा है, इसी बीच चेन्नई की एक आर्टिस्ट ने एक्ट्रेस माया एस.कृष्णन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. माया कृष्णन ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है. माया फिलहाल सुपरस्टार रजनीकांत की आने वाली फिल्म two.0 को लेकर सुर्खियों में हैं.

 

‘मीटू’ के तहत यह दूसरा मामला है जब एक महिला पर आरोप लगे हैं. तमिलनाडु से इस तरह का यह पहला मामला है. चेन्नई में रहने वाली आर्टिस्ट अनन्या रामप्रसाद ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, “मैं यौन, मानसिक, भावनात्मक उत्पीड़न और बदसलूकी का शिकार रही हूं और वो भी माया एस कृष्णन के हाथों.”

 

Image result for maya s krishnan

 

हालांकि कृष्णन ने अपने फेसबुक पेज पर आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि वह मदद की कोशिश कर रही थीं और अब अनन्या कानून प्रक्रिया का सामना करने को तैयार हैं. अभिनेता विक्रम की आने वाली फिल्म ‘ध्रुव नटचतीराम’ में भी काम कर रहीं कृष्णन ने कहा, “मैं पोस्ट में लिखे सभी आरोपों से इंकार करती हूं. उसे बच्ची समझना मेरी भूल थी. मैं अब फिर यह नहीं करुंगी.”

 

Also Read: राखी सावंत का बेबाक इंटरव्यू वायरल, बोलीं- प्रोडूसर्स से लड़कियाँ साफ़ कहती हैं चाहे मेरी ‘ले लो’ लेकिन हीरोइन बना दो

 

पिछले महीने ही मशहूर स्टैंड अप कॉमीडियन कनीज सुरका ने अदिति मित्तल पर दो साल पहले एक कॉमेडी शो में जबरन किस करने का आरोप लगाया था. मित्तल ने इस मामले में बिना शर्ता माफी मांग ली थी.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )