यूपी में महिला सुरक्षा का दावा करने वाले विभाग के कर्मचारी ही पुलिस कर्मियों की मेहनत पर पलीता लगाते दिख रहे है। मामला यूपी के सोनभद्र जिले का है, जहां एक मां ने अपनी बेटी के लिए इन्साफ मांगा है। दरअसल, पीड़िता ने एक सिपाही पर आरोप लगाया है कि वह शादी का झांसा देकर कई महीनों से उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म कर रहा है। पहले महिला ने थाने ने जाकर मदद मांगी थी लेकिन जब वहां कुछ नहीं हुआ तो अब पीड़िता ने कोर्ट जाकर गुहार लगाई है।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित किशोरी की मां ने बताया कि पिछले वर्ष मार्च माह में लॉकडाउन के दौरान सिपाही अभिषेक गिरी कई बार उसके घर आया और उसकी बेटी को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। इसके बाद परिजनों ने शादी के लिए दबाव बनाया तो सिपाही ने अपने शादीशुदा होने की बात कह कर शादी से इनकार कर दिया।
कोर्ट से मांगी मदद
बता दें कि वर्तमान में सोनभद्र के डाला चौकी में तैनात है। पीड़िता की मां ने थाने पहुंचकर गुहार लगाई, पर, वहां उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद वह शनिवार को न्यायालय की शरण में पहुंची जहां पीड़िता की मां ने कोर्ट से 156( 3 )के तहत मामला दर्ज करने की गुहार लगाई है। जहां से जांच का आश्वासन दिया गया है।
Also Read: WHO के बाद अब आर्थिक सर्वे में भी बजा योगी सरकार का डंका, कोविड प्रबंधन की हुई जमकर तारीफ
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )