ओलंपिक में भारत का नाम रोशन करने वाली मीराबाई चानू पर बनेगी फ़िल्म

स्पोर्ट्स: अभी हालही में हुए टोक्यो ओलंपिक गेम में सिल्वर मेडल जीतने वालीं भारोत्तोलक मीराबाई चानू का जीवन काफी संघर्षपूर्ण रहा है. जिसमें मीराबाई चानू की जिंदगी पर बहुत जल्द एक फिल्म मणिपुरी बनने वाली है. इस फिल्म के सिलसिले में चानू की तरफ से और इम्फाल की सेउती फिल्म्स प्रोडक्शन्स के बीच इम्फाल पूर्व जिले के नोंगपोक काकचिंग गांव स्थित उनके आवास पर एक समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं. निर्माण कंपनी के अध्यक्ष मनाओबी एम एम द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई.


यह तक की उन्होंने ये भी कहा है, वेटलिफ्टर मीराबाई चानू पर बनने वाली फिल्म को हिंदी के अलावा अंग्रेजी, तेलगु और अन्य कई भाषाओँ में डब किया जाएगा. मनाओबी ने कहा, हम अब एक ऐसी लड़की की तलाश शुरू करेंगे जो मीराबाई चानू का किरदार अदा कर सकती हो. वह दिखने में भी कुछ-कुछ उनकी जैसी हो. इसके बाद उन्हें चानू की जीवनशैली के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा.


Olympics 2020, Tokyo Olympics, Tokyo 2020, Olympics, Tokyo Olympics 2020, Judo, L Sushila Devi, Mirabai Chanu Saikhom, Weightlifting, Tokyo Olympics Games, Olympics Games, Sports News, Olympics News, ओलंपिक, टोक्यो ओलंपिक, टोक्यो 2020, ओलंपिक 2020, जूडो, एल. सुशीला देवी

उन्होंने यह भी साफ़तौर पर बताया कि, इस फ़िल्म की शूटिंग को करीब छह महीने का समय लगेगा. इस फिल्म के जरिए लोगों को यह दिखाया जाएगा कि कैसे रात-दिन एक करके उन्होंने मेहनत की और परेशानियों को अलग रखकर देश के लिए मीराबाई चानू ने मेडल जीता है.


आपको बता दें कि मीराबाई चानू ने ओलंपिक में भारोत्तोलन में भारत को सिल्वर मेडल दिलाने वाली पहली भारतीय हैं. उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए भारोत्तोलन में 49 किलोग्राम की श्रेणी में 21 साल बाद मेडल मिला है.


Also Read: Porn रैकेट का खुलासा होने के तुरंत बाद Raj Kundra ने बदल लिया था अपना मोबाइल, जांच में सामने आई बात


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )