बॉलीवुड: 3 नवंबर को रिलीज़ शाहरुख़ खान की फिल्म ‘जीरो’ के ट्रेलर ने करोड़ो फैंस को दीवाना बना रखा है, शाहरुख़ खान का बउवा का किरदार बहुत से लोगो ने पसंद किया यहाँ तक की बाहुबली और पद्मावत जैसी बड़ी फिल्मो से ज्यादा जीरो के व्यूज आये है इंटरनेट पर शाहरुख़ खान के जन्मदिन पर रिलीज़ इस ट्रेलर ने लाखों लोगो को एक्साइटेड कर रखा है. फिल्म में कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा का अलग अंदाज twenty one दिसंबर को देखने मिलेगा जब फिल्म रिलीज होगी. लेकिन ऐसा लगता है कि ट्रेलर रिलीज के कुछ दिनों बाद फिल्म जीरो पर खतरा मंडराने वाला है.
I have written a letter to actor of @Zero21Dec @iamsrk & director @aanandlrai to withdraw the objectionable scene and poster showing Kirpaan as ordinary dagger
Filed a complaint as well as this promotion hurts Sikh sentiments pic.twitter.com/yuTpVPLfij
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) November 5, 2018
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति (डीएसजीएमसी) के महासचिव मंजिंदर सिंह सिरसा ने फिल्म के ट्रेलर के बाद शाहरुख खान और उनकी टीम के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज की है, जिसमें शाहरुख खान ने ट्रेलर में दिखाए एक सीन में कृपाण पहने हुए दिखाए गए है. सिख संगत से कई शिकायतें मिलने के बाद दिल्ली में नॉर्थ एवेन्यू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसमें कहा गया कि फिल्म के ट्रेलर ने धार्मिक भावनाओं को नुकसान पहुंचाया.
देखिये जीरो का ट्रेलर…
Also Read: मुस्लिम लड़के और हिन्दू लड़की के प्यार और भगवान शिवशंकर के क्रोध की दास्ताँ है ‘केदारनाथ’