सोशल मीडिया पर कानपुर आईजी मोहित अग्रवाल (Kanpur IG Mohit Agarwal) को जान से मारने की धमकी दिए जाने की एक पोस्ट वायरल होने से हड़कंप मच गया है। आरोपी युवक के बारे में पुलिस जानकारी जुटाने के प्रयास कर रही है। फेसबुक पर जिस एकाउंट से धमकी भरा पोस्ट किया गया है, उसमें आरोपी का निवास अछल्दा लिखा है, जबकि आईडी विकास दुबे के नाम से बनी हुई है। इसे लेकर अछल्दा थाने में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।
दरअसल, रविवार की शाम सोशल मीडिया फेसबुक पर अभद्र भाषा के साथ आईजी मोहित अग्रवाल को जान से मारने की धमकी दिए जाने का पोस्ट वायरल हुआ। यही नहीं, आईजी को मारने वाले व्यक्ति को 5 लाख रुपए इनाम दिए जाने की पोस्ट भी डाली गई। इसके अलावा पुलिस से परेशान लोगों को असलहा भी दिए जाने की बात कही गई। साथ ही लिखा गया कि एक विकास दुबे को मारने के बाद कई विकास दुबे पैदा होंगे।
Also Read: लखनऊ: दारोगा पर ख़बर कवर कर रहे पत्रकार से बदसलूकी का आरोप, उठी कार्रवाई की मांग
इस मामले में औरैया एसपी अपर्णा गौतम ने बताया कि वायरल पोस्ट की जांच की जा रही है। अछल्दा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। आईजी मोहित अग्रवाल को जान से मारने की पोस्ट फेसबुक पर डालने वाले आरोपी की तलाश की जा रही है।
आरोपी ने पोस्ट में रिवॉल्वर व राइफल की कीमत लगाते हुए उसे बेचने की बात भी लिखी है। इसमें 90 हजार में रिवाल्वर व एक लाख 30 हजार रुपये में 315 बोर की राइफल बताया है। इस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस ने एक युवक को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने उस युवक को हिरासत में ले लिया है, जिसका नाम व फोटो पोस्ट के साथ है। हालांकि, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि युवक ने अकाउंट को फर्जी बताया है।
Also Read: बहराइच: दारोगा की दबंगई, पानी के पैसे मांगने पर कर दी पिटाई, फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी
पूछताछ में उसने बताया कि जिस पोस्ट पर धमकी दी गई है, वह अकाउंट उसका नहीं है। वहीं, आईजी रेंज कानपुर मोहित अग्रवाल ने बताया कि मामले में एक युवक को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच औरैया एसपी अपर्णा गौतम कर रही हैं। युवक ने पूछताछ में अकाउंट फर्जी बताया है। उसने बताया कि उसका इस बात से कोई लेना देना नहीं है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )