उत्तर प्रदेश में अब महिला सिपाही ही सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं। दरअसल, मेरठ में ही एक महिला सिपाही के साथ छेड़छाड़ की खबर सामने आ रही है। इतना ही नहीं जब महिला सिपाही ने और उनके भाई ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने दोनों के साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट की। बड़ी बात ये है आरोपी खुद को पुलिसकर्मी बता रहे थे। खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
ये है मामला
अमर उजाला अखबार की खबर की मानें तो मेरठ के शास्त्रीनगर निवासी एक युवक अपनी बहन जो लखनऊ में पुलिस कॉन्स्टेबल है, उसे लेकर अपने मामा के यहां से शास्त्रीनगर कार से जा रहा था। शाम को करीब छह बजे जब वह कंकरखेड़ा हाईवे पर खड़ौली के पास पहुंचे तो पीछे से आए कार में सवार दो युवकों ने महिला कांस्टेबल की गाड़ी रुकवाई और फोटो खींचने लगे। इस पर कॉन्स्टेबल के भाई ने इसका विरोध किया तो उससे भी बदसूलकी की, महिला कॉन्स्टेबल ने विरोध किया तो उससे हाथापाई कर खुद को कंकरखेडा थाने का पुलिस कर्मी बताया।
एक आरोपी गिरफ्तार
आरोपी यहीं नहीं रुके। विरोध पर भड़के हुए बोले कि अभी तुम्हें बताता हॅू, तुम मुझे नहीं जानते हो, युवक ने महिला कॉन्स्टेबल को जातिसूचक शब्द भी कहे। इसे लेकर वहां हंगामा हो गया। युवक ने महिला कॉन्स्टेबल और उसके भाई के साथ बदसलूकी भी कर दी और मारपीट पर उतारू हो गए। इस बीच महिला पुलिस कर्मी ने कंकरखेड़ा पुलिस को सूचना दी। इसके बाद इंस्पेक्टर कंकरखेड़ा तपेश्वर सागर मौके पर पहुंचे और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल तहरीर के आधार पर अरुण चौधरी निवासी कृष्णानगर रुड़की रोड के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जायेगा।
Also read: कासगंज: महिला सिपाही ने की आत्महत्या की कोशिश, SHO पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )