कविता कौशिक ने शेयर की बोल्ड Photo, यूजर बोले- ‘बूढ़ी घोड़ी लाल लगाम’, एक्ट्रेस ने दिया जबरदस्त जवाब

बॉलीवुड: लगभग सभी अभिनेत्रियां सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं, जिनको कई लोग पसंद करते हैं तो कई उन्हे ट्रोल्स भी करते हैं। अपने ट्रोल्स को बहुत ही बेबाकी से जवाब देने वालों में एक्ट्रेस कविता कौशिक शामिल हैं। जिन्होंने एक ऐसे व्यक्ति को जवान देकर उसका मुंह बंद किया है, जिसने उनकी बोल्ड फोटो पर भद्दा कमेंट किया था। कविता के इस अंदाज को लोग काफी पसंद करते दिखाई दे रहे है।


कविता ने शेयर की थी बिकनी फोटो

जानकारी के मुताबिक, हाल ही में कविता कौशिक ने एक बोल्ड फोटो शेयर की थी। जिसके बाद यूजर ने कविता को बूढ़ी कहा था। फोटो शेयर करते हुए कविता कौशिक ने कैप्शन में लिखा है- ‘आसमान में कोई है, जो मुझे उड़ने के लिए पंख देता है। इसी फोटो पर ट्रोल्स ने उनकी बढ़ती उम्र का मजाक उड़ाया था। एक्ट्रेस की फोटो पर कमेंट करते हुए यूजर ने लिखा- बूढ़ी घोड़ी लाल लगाम। बस फिर क्या था। कविता अपने फॉर्म में आ गईं और यूजर की क्लास लगाकर ही मानीं।


लोग कर रहे तारीफ

शख्स को जवाब देते हुए कविता ने लिखा- भैय्या मैंने तो कोई लगाम नहीं लगाई, मेकअप भी नहीं किया। थोड़ा लिब बाम है बस, और बूढ़ा तो आपका बाप भी होगा, मां भी होगी तो क्या करें? इस देश में उम्र बढ़ना पाप है क्या? ये तालीम दोगे इस प्रोफाइल फोटो में लगी बच्ची को कि बेटा 40 के बाद तेरा जीना बेकार है? कविता के इस अंदाज को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं। हर कोई उनकी बेबाकी की सराहना कर रहा है।


Also Read: Bhuj- The Pride of India: अजय देवगन ने पोस्टर के साथ किया डेट का ऐलान, इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर


Also Read: Bigg Boss 15 में हॉटनेस का तड़का लगाने को तैयार प्रिया बनर्जी! Bekaaboo 2 में बटोरी थीं सुर्खियां


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )