उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद और फैजाबाद जिले का नाम बदलने की हवा अब हैदराबाद तक पहुंच चुकी है। यहां बीजेपी नेता राजा सिंह ने गुरुवार को कहा कि अगर पार्टी सात दिसंबर के चुनाव के बाद तेलंगाना में सत्ता में आती है तो वह हैदराबाद सहित राज्य के अन्य शहरों के नाम महापुरुषों के नाम पर रखने का लक्ष्य रखेगी।
विकास होगा पहला लक्ष्य दूसरा होगा नाम परिवर्तन
बीजेपी नेता राजा सिंह ने बताया कि भाजपा जब तेलंगाना में सत्ता में आएगी तो हमारा पहला लक्ष्य विकास होगा और दूसरा इन नामों को बदला जाना चाहिए। इन्हें महापुरुषों के नाम पर रखना चाहिए जिन्होंने हमारे देश या तेलंगाना के लिए काम किया है।
Also Read : पुणे में फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के शो कैंसिल होने पर दर्शकों का फूटा गुस्सा, थिएटर पर हंगामा
बता दें कि हाल ही में भंग हुए विधानसभा के सदस्य राजा सिंह का कहना है कि 16वीं शताब्दी में इस क्षेत्र पर शासन करने वाले कुतुबशाही वंश के शासकों ने भाग्यनगर का नाम बदलकर हैदराबाद कर दिया था। उन्होंने बताया कि इसके अलावा कई और स्थानों के नाम बदले गए थे। इन्हीं में सिकंदराबाद और करीमनगर भी शामिल हैं।
ओवैसी की टिप्पणी को बताया गलत
भाजपा नेता राजा सिंह ने असदुद्दीन ओवैसी द्वारा अमित शाह पर की गई टिप्पणी को गलत ठहराया। बता दें कि ओवैसी ने कहा था कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह मुस्लिम मुक्त देश बनाना चाहते हैं।
Also Read : लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम का किया उद्घाटन
राजा सिंह ने कहा कि मुस्लिमों को ओवैसी पर विश्वास नहीं करना चाहिए, जो कई बार तेलंगाना के खिलाफ बोल चुके हैं। एआईएमआईएम चीफ ओवैसी हैदराबाद से लोकसभा सदस्य हैं।