रिलायंस कंपनी ने कमाये दिवाली पर 12 हजार करोड़, इन टॉप 5 कंपनियों का भी बढ़ा मार्केट वैल्यू

भारत देश की अर्थव्यस्था में अहम किरदार निभाने वाली देश की टॉप 10 में से 5 कंपनियों के कुल मार्केट-कैप में 26,157.12 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई. यह बढ़त दिवाली के दौरान बीते हफ्ते के कारोबार में दर्ज की गई. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) को सबसे अधिक फायदा हुआ और यह बड़े गेनर के रूप में उभरी, RIL के मार्केट-कैप में 12 हजार करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई.

 

इसके अलावा, HDFC बैंक, ICICI बैंक, हिन्दुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड (HUL) और मारुति सुजुकी के मार्केट कैप में बढ़त दर्ज की गई और टॉप-5 गेनर में शामिल हुई. जबकि वहीं आईटीसी, इंफोसिस और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के मार्केट कैप में गिरावट देखी गई. टाटा कंसल्टैंसी सर्विसेज (TCS) के कैपिटल वैल्युएशन में कोई बदलाव नहीं आया है.

 

 

पिछले हफ्ते के कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) को सबसे ज्यादा मुनाफा हुआ. RIL का मार्केट कैप 12,111 करोड़ रुपए बढ़कर 6,93,022 करोड़ रुपए तक पहुंच गया. जबकि दिग्गज FMCG कंपनी हिंदुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड (HUL) का मार्केट वैल्यू 8,431.31 करोड़ रुपए बढ़कर 3,62,048.36 करोड़ रुपए हो गया और मारुति सुजुकी का मार्केट कैप वैल्युएशन 3,888.27 करोड़ रुपए की छलांग लगाकर 2,19,476.27 करोड़ रुपए हो गया.

 

Also Read : LPG के दामों में बढ़ोतरी, फिर बिगड़ा रसोई का बजट

 

ICICI बैंक का मार्केट कैप 978.28 करोड़ रुपए बढ़कर 2,29,008.87 करोड़ रुपए जबकि HDFC बैंक का मार्केट कैपिटल 747.39 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 5,29,869.96 करोड़ रुपए पर पहुंच गया.

 

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )