यूपी: विदाई समारोह में दूल्हे की तरह घोड़े पर सवार हुए दारोगा जी, कोविड गाइडलाइंस की उड़ी धज्जियां

कोरोना महामारी के चलते जहां हर तरफ कार्यक्रमों पर रोक लगाई है, लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ कई पुलिसकर्मी ही नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। मामला यूपी के कौशांबी जिले का है, जहां एक दारोगा के विदाई समारोह में उन्हें घोड़े पर बैठा कर बरात निकाली गई। इस दौरान न तो किसी ने सोशल डिस्टेंस बनाकर रखी और कई लोगों का तो मास्क भी गायब था। बड़ी बात ये है इस बारात में कई दारोगा सिपाही भी शामिल थे। वीडियो वायरल होने के बाद मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।


लोगों ने आयोजित किया फेयरवेल

जानकारी के मुताबिक, ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश के कौशांबी में कड़ा धाम थाने की पुलिस चौकी है शीतला धाम का है, जहां सब इंस्पेक्टर हरिश्चंद्र ओझा को करीब तीन साल पहले यहां का चौकी प्रभारी तैनात किया गया था। तीन साल का कार्यकाल पूरा होने के साथ ही सब इंस्पेक्टर हरिश्चंद्र सोमवार 31 मई को रिटायर भी हो गए। कड़ा धाम के लोगों से दारोगा का काफी अटेचमेंट है। जिस वजह से वहां के लोगों ने उनके लिए फेयरवेल आयोजित किया।


इस दौरान दारोगा साहब के लिए ढोल नगाड़ों की व्यवस्था की गई। फूलों की माला पहनकर रिटायर हुए दरोगा जी घोडे़ पर सवार हुए तो उन्हें विदा करने के लिए आसपास के लोग जमा हो गए। घोड़े के साथ आसपास के लोगों की भीड़ बनी रही। वीडियो में कड़ा धाम थाने के दूसरे दरोगा और सिपाही भी दिख रहे हैं। वे भी कोविड गाइडलाइन का पालन कराने के प्रति बेपरवाह रहे। घोड़े पर सवार दरोगा ने मास्क तो लगा रखा था लेकिन वीडियो में दिख रहा है कि ज्यादातर वक्त मास्क दरोगा के नाक और मुंह से नीचे रहा। विदाई देने के लिए जुटे ज्यादातर लोग भी मास्क नहीं लगाए थे। 


सीओ को सौंपी गई जांच

नियमों का पालन कराने की अब तक जिम्मेदारी निभाते रहे दरोगा हरिश्चंद्र को विदाई की खुशी में कुछ ध्यान नहीं रहा। रिटायर हुए दरोगा को घोड़े पर कड़ा धाम में घुमाया गया। मामले का वीडियो वायरल होने के बाद एएसपी समरबहादुर ने कहा कि दरोगा की विदाई समारोह में कोविड से बचाव का पालन नहीं करने की बात सामने आई है। इस घटनाक्रम की जांच सीओ सिराथू को सौंप दी गई है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


Also Read: ‘भूल गए तुमपर कितने मुकदमें दर्ज हैं?’..वैक्सीनेशन सेंटर की मांग पर फरियादी पर भड़कीं शामली DM जसजीत कौर, Audio वायरल


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )