मंगलवार देर रात यूपी के बुलंदशहर के खुर्जा थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली. पुलिस ने मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश और 50 हजार के इनामी रफीक उर्फ़ पतंगा को धर दबोचा गया. इस मुठभेड़ में रफीक बुरी तरह घायल हो गया. घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल बदमाश के पास से एक पिस्टल, कुछ जिंदा कारतूस, कारतूस के दो खली खोखा और डिस्कवर बाइक बरामद हुई है.
Also Read: भाजपा से गठबंधन कर सकती है शिवपाल की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी
दरअसल, बुलंदशहर की खुर्जा नगर पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए रफीक और उसका साथी बाइक से जा रहे थे. पुलिस की बेरिकेडिंग को देखकर बदमाश भागने लगे. जिसके बाद जब पुलिस ने उन्हें रुकने को कहा तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई. पुलिस की गोली लगने से रफीक घायल हो गया. जबकि उसका साथी भागने में फरार हो गया.
Also Read: गाजीपुर: धोखे से 30 हिन्दू परिवारों का ईसाई धर्म में कराया गया परिवर्तन, प्रशासन ने दिए जांच के आदेश
पुलिस ने बताया कि घायल बदमाश पर दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं. मुठभेड़ में फरार हुए बदमाश को पकड़ने के लिए कॉम्बिंग की जा रही है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )