Birthday Special: बिन ब्याही मां बनी थीं सारिका, कमल हासन से तलाक पर श्रुति हासन ने जताई थी खुशी, जानें कुछ अनसुने किस्से

बॉलीवुड: इंडस्ट्री की बेहतरीन अदाकारा और भारत भर में मशहूर एक्ट्रेस सारिका आज अपना 61वां जन्मदिन मना रही हैं। सारिका साउथ के दिग्गज एक्टर कमल हासन की दूसरी बीवी हैं। सारिका के जीवन की बात करें तो फिल्मी लाइफ से ज्यादा उनका निजी जीवन सुर्खियों में बना रहता है। बता दें शादी से पहले ही सारिका मां बन गई थी।


वहीं, कमल और सारिका की बेटी श्रुति हासन ने बताया कि मैं अपने माता-पिता के तलाक के लिए बहुत खुश थी। यहां जानिए सारिका की निजी जिंदगी से जुड़े वो अनसुने किस्से जो हमेशा रहें चर्चा का विषय।


कच्ची उम्र में मां बनने का प्रेशर

कम उम्र में मां बनने को लेकर सारिका के माता-पिता के बीच दरार आ गई, जिसके चलते उनके पिता ने उन्हें और उनकी मां को छोड़ दिया था। जब सारिका काफी छोटी थीं तो उन्होंने घर और पिता की जिम्मेदारी खुद उठा ली। इसके लिए वो फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम करना शुरू कर दिया। खबरों के मुताबिक, सारिका की मां ने उन पर काम का दबाव बनाकर उनसे पैसों के लिए काम करवाने लगी। कई एंटरटेनमेंट साइट्स में यह बताया गया है कि कि अपनी मां से प्रताड़ित होकर सारिका ने घर छोड़ा था। इतना ही नहीं, सारिका की मां ने उनके ही कमाए पैसों से एक घर खरीदा, जो उनके नाम पर था। सारिका की सारी कमाई उनकी मां रख लेती थीं और उन्हें एक पैसा भी नहीं देती थीं। पैसे कमाने के चलते सारिका की पढ़ाई भी नहीं हो पाई।


शादी से पहले मां बनी थीं, कमल हासन से की शादी

अपना घर छोड़ने के बाद सारिका ने जीतोड़ मेहनत करने लगीं। इस बीच उनकी मुलाकात कमल हासन से हुई और दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए और साथ रहने लगे। इस दौरान कमल हासन और उनकी पहली पत्नी वाणि के बीच तलाक की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। कमल ने बताया कि खतलाक के दौरान एलिमनी के तौर पर उन्होंने वाणि को इतने रुपये दिए कि वो लगभग कंगाल हो गए थे। जब सारिका और कमल साथ रहते थे तभी उनकी बड़ी बेटी श्रुति हासन पैदा हो गई थीं।


एक साक्षात्कार में श्रुति हासन ने बताया कि ‘पैदा हो जाने के बाद उनका परिवार पुरा हो चुका था, लेकिन कमल हासन एक और बच्चा चाहते थे और सारिका शादी के पहले ही अपने दूसरे बच्चे को जन्म देना चाहती थीं। इसलिए अक्षरा हासन का जन्म हो जाने के कुछ वक्त बाद ही दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे।’


माता-पिता के तलाक पर बेहद खुश थीं श्रुति हासन

साल 1998 में कमल और सारिका की शादी हुई थी और साल 2004 में दोनों का तलाक हो गया था। 16 साल शादी के रिश्ते में बंधे रहने के बाद जब। टूटी तो श्रुति काफी छोटी थीं।


हाल ही में जूम डिजिटल से बात करते हुए श्रुति ने कहा, ‘मैं बस इस बात को लेकर काफी उत्‍साहित थी कि वो दोनों अब अपनी खुद की ज‍िंदगी जीने वाले हैं. मैं खुश थी क‍ि वो दोनों अलग हुए क्‍योंकि मैं समझ नहीं पाती क‍ि जब दो लोग एक साथ रहना नहीं चाहते तो फ‍िर क‍िसी कारण से उन्‍हें साथ रहना पड़ता है। वह अलग होने के बाद भी बहुत अच्‍छे पैरेंट्स हैं। मैं अपने प‍िता के ज्‍यादा करीब हूं। मेरी मां बहुत अच्‍छा कर रही हैं और वो हमारी ज‍िंदगी का भी हिस्‍सा हैं। मुझे लगता है कि ये ऐसे ही ल‍िखा गया था।’


सारिका का फिल्मी कैरियर

सारिका ने अपने लंबे फिल्मी सफर में कई दिग्गज एक्टर्स के साथ काम किया और कई यादगार फिल्मों का हिस्सा भी रही। सारिका के अभिनय के लोग काफी मुरीद थे। बॉलीवुड में सारिका का ग्लैमर भी चर्चा में था। इसके अलावा, फिल्मों में किए गए सारिका के अलग-अलग किरदारों ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं।


सारिका को चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में सबसे ज्यादा सफलता मिली। साल 1967 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘हमराज’ में वो एक्ट्रेस विम्मी की बेटी बनी थीं। इसके अलावा उन्हें भारत की इंग्लिश फिल्म ‘परजानिया’ के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला था। बता दें सारिका जल्द ही अमिताभ बच्चन के अपोजिट ‘शूबाइट’ फिल्म में नजर आएंगी, जोकि पोस्ट प्रोडक्शन फेज में है।


Also Read: DDLJ की छुटकी का Transformation देख रह गए जाएंगे हैरान, Pooja Ruparel इन दिनों कर रहीं हैं ये काम


Also Read: ‘गंदी बात’ व ‘कामसूत्र’ फेम एक्ट्रेस आभा पॉल, प्रिंटेड साड़ी और डीप नेक ब्लाउज में लग रहीं कमाल, Photos देख फैंस हुए बेहाल


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )