उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) जनपद के भगतपुर थानाक्षेत्र में देवर ने जबरन भाभी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। वहीं, जब पीड़िता ने अपने शौहर से इसकी शिकायत की तो उसने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। अब पीड़िता ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता ने बताया कि उसका निकाह 5 मार्च 2018 को भोजपुर थानाक्षेत्र के निवासी युवक के साथ हुआ था। निकाह के बाद दहेज में पति ने बुलेट की मांग की थी, लेकिन पीड़िता के पिता ने आर्थिक हालत का हवाला देकर उनकी इस फरमाइश को पूरी करने से इंकार कर दिया।
Also Read: बरेली: 11 साल की दलित बच्ची को अगवाकर ले गया मो. साजिद, आधा दर्जन पर मुकदमा दर्ज
इसके बाद से ही विवाहिता का मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न किया जाने लगा। बीते 11 अप्रैल को उसका शौहर काम पर गया था, तभी देवर दबे पांव विवाहिता के कमरे में घुस गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। शाम को शौहर के घर लौटने पर विवाहिता ने घटना की जानकारी दी तो वह अपने भाई का पक्ष लेते हुए पीड़िता को बुरी तरह पीटा।
यही नहीं, पिटाई करने के बाद शौहर ने तीन तलाक देकर पीड़िता को घर से बाहर निकाल दिया। इसके बाद पीड़िता ने जिले के एसएसपी से मदद की गुहार लगाई। एसएसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए भगतपुर थाना पुलिस को जांच कर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )