Home Government यूपी: बनारस से हल्दिया की तर्ज पर अब यमुना,गोमती व अन्य नदियों...

यूपी: बनारस से हल्दिया की तर्ज पर अब यमुना,गोमती व अन्य नदियों पर भी बनेगा राष्ट्रीय जलमार्ग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 दिन पहले वाराणसी के रामनगर स्थित पहले अंतर्देशीय जलमार्ग टर्मिनल की सौगात देश को दी है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश वालों को वाराणसी से बंगाल के ह​ल्दिया तक जाने के लिए एक नए ट्रांसपोर्ट सिस्टम की सौगात भी मिल गयी है. इस अंतर्देशीय जलमार्ग टर्मिनल की तर्ज पर में गंगा के अलावा यमुना, गोमती व अन्य नदियों पर भी राष्ट्रीय जलमार्ग विकसित किया जायेगा, जानकारी के मुताबिक़ जलमार्ग विकसित करने का यह का शुरू हो चुका है.

 

Also Read: भाजपा से गठबंधन कर सकती है शिवपाल की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी

 

इसी क्रम में बुधवार को भारतीय अन्तर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण, भारत सरकार और परिवहन विभाग के सयंयुक्त तत्वाधान में लखनऊ में एक जलमार्गों के विकास और संभावनाओं पर एक कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई. इस कांफ्रेंस में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा वाराणसी में जलमार्गों को बेहतर कर माल ढोने की संभावनाओं के बाद अब प्रयागराज से लेकर हल्दिया पश्चिम बंगाल तक 1620 किमी लम्बे जल मार्ग से व्यापारिक, पर्यटन औद्योगिक गतिविधियों की संभावनाओं पर चर्चा की गई.

 

Also Read: अयोध्या में शुरू हुआ उद्धव ठाकरे का विरोध, पूछा- जब शिवसैनिकों से यूपी वाले पिट रहे थे तब ये कहाँ थे

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange