राहुल गांधी ने वीर सावरकर पर दिया विवादित बयान, नाराज परिवार ने दर्ज कराया मुकदमा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी के बयान अक्सर उनके लिए मुसीबतें खड़ी कर देते हैं. कुछ ऐसा ही बयान उन्होंने छत्तीसगढ़ में एक रैली के दौरान वीर सावरकर को लेकर दिया. बयान सुनकर सावरकर का परिवार भड़क उठा और थाने पहुंचकर राहुल गाँधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया.

 

Also Read: यूपी: बनारस से हल्दिया की तर्ज पर अब यमुना,गोमती व अन्य नदियों पर भी बनेगा राष्ट्रीय जलमार्ग

 

दरअसल छत्तीसगढ़ में एक रैली के दौरान राहुल गांधी ने भाषण में कहा “वीर सावरकर ने जेल से छूटने के लिए अंग्रेजों से माफी मांग ली थी”. राहुल के इस बयान के बाद सावरकर के नाराज परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है.

 

Also Read: मथुरा के स्नान कुण्डों में ‘गंगा स्नान’ करायेगी योगी सरकार, ये है योजना

 

ANI से बात करते हुए सावरकर के पोते ने कहा कि सावरकर जी ने 27 साल जेल में बिताए थे और राहुल गांधी उनके बारे में झूठी खबरें फैला रहे हैं. मैं राहुल गांधी के खिलाफ कंप्लेन दर्ज करा दी है. बता दें कि मुंबई के शिवाजी पार्क पुलिस स्‍टेशन में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है.

 

Also Read: Whatsapp ग्रुप में पड़ रहे थे देश विरोधी पोस्ट, एडमिन गिरफ्तार, पाकिस्तान कनेक्शन की आशंका

 

बता दें कि राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा था कि वीर सावरकर ने अंग्रेजों को पत्र लिखा था कि वह अंग्रेजों के लिए कुछ भी करेंगे. राहुल ने यह दावा किया था कि सावरकर ने ब्रिटिश हुकूमत को अपने लेटर में लिखा था कि मैं किसी भी राजनीतिक गतिविधियों में शामिल नहीं हूं. मुझे जेल से मुक्त कर दो. राहुल ने दावा किया था कि वीर सावरकर ने कथित तौर पर जब लेटर लिखा था तब महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, भीमराव आम्बेडकर और सरदार पटेल भारत की स्वतंत्रता के लिए लड़ रहे थे.

 

Also Read: महिलाओं को कम टिकट देने पर बोले कमलनाथ- सजावट के आधार पर नहीं दे रहे टिकट

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )