बॉलीवुड: हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज फैमिली मैन 2 काफी धमाल मचा रही है। लोगों को ये सीजन काफी पसंद आया है, इसके साथ ही क्रिटिक्स की तरफ से भी सीरीज को बेहद प्यार मिला है। अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई जासूसी एक्शन-थ्रिलर ‘द फैमिली मैन’ वेब सीरीज में श्रीकांत तिवारी की भूमिका निभाने के लिए मनोज तिवारी को खूब सराहना मिल रही है। मनोज भी इस बात से काफी खुश हैं। हाल ही में उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में शूटिंग के दौरान का एक किस्सा बताया था, जो बेहद मजेदार है। द फैमिली मैन’ के एक दृश्य में इटालियन व्यंजन का सही से उच्चारण न कर सकने के कारण जेके और श्रीकांत का काफी मजाक उड़ा। आइए आपको भी बताते हैं ये किस्सा।
मनोज बाजपेई ने शेयर किया मजेदार किस्सा
मनोज बाजपेयी ने इस मजेदार किस्से के बारे में बताते हुए कहा, ‘जेके इस तरह के रेस्टोरेंट में बहुत ही कम आता है। परंतु मेरा श्रीकांत का किरदार जो अपनी गुप्त एजेंट की नौकरी छोड़ चुका है और अब एक कॉर्पोरेट ऑफिस में काम करता है। उसकी अच्छी खासी तनख्वाह है और अब वो इस तरह के बड़े रेस्टोरेंट में आना मैनेज कर सकता है। उसे इस तरह के इटालियन व्यंजन के बारे में पता है। मैं अपनी खुशी साझा करने के लिए अपने दोस्त जेके को एक रेस्टोरेंट में लेकर जाता हूं और हम वहां एक इटालियन व्यंजन मंगवाते हैं। उस व्यंजन का नाम है ‘ ‘एग्लियो ई ओलियो।’ इसका उच्चारण कैसे किया जाता है शुरुआत में हमें ये भी नहीं पता था। यहां तक कि जेके को भी नहीं पता था कि इस व्यंजन का कैसे उच्चारण करना है।
सीन के बारे में एक मीडिया चैनल से बातचीत करते हुए मनोज बाजपेयी ने कहा, ‘हमने अंधेरी के एक रेस्टोरेंट में इस सीन को दर्शाया था। हमने कई बार अलग-अलग तरह से इस व्यंजन का उच्चारण करने की कोशिश की। क्योंकि हम एक लम्बे समय के बाद वापिस लौटे हैं इसलिए हम अपने किरदारों को सही से करने की कोशिश कर रहे थे। ये एक ऐसा सीन था जिसे करने में हम दोनों को ही अधिक समय लग रहा था। लेकिन अंततः हमने वो सीन बहुत अच्छे से कर लिया।’
मनोज बाजपेई ने कमाया है दर्शकों का प्यार
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ‘द फैमिली मैन’ के दूसरे सीजन का प्रसारण 3 जून से शुरू हो चुका है। सीरीज में लोकप्रिय अभिनेता मनोज बाजपेयी जहां सीजन वन के अपने किरदार को दोहराते नजर आए, वहीं प्रियमणि राज, शारिब हाशमी, सीमा विश्वास, दर्शन कुमार, शरद केल्कर, सनी हिंदुजा और श्रेया धनवंतरी जैसे कलाकारों को भी अहम भूमिकाओं में शामिल किया गया। इसकी खास बात यह है कि इस शो के माध्यम से दक्षिण भारतीय अभिनेत्री सामंथा अक्किनेनी भी डिजिटल क्षेत्र में अपना डेब्यू किया है। लोगों ने वेब सीरीज को काफी सराहा है।
Also Read: चांद पर जमीन खरीदने वाले पहले एक्टर थे Sushant Singh Rajput, इन चीजों से भी था खास लगाव
Also read: अधूरा रह गया सुशांत सिंह राजपूत संग काम करने का सपना, Family Man के जेके का छलका दर्द
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )