हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का हाल ही में एक इवेंट शो हुआ है, जिसमें CWE की फाइट देखने के लिए काफी भारी तादात में भीड़ जमा हुई. फाइट के पहले लोगों के मनोरंजन के लिए सपना चौधरी के डांस का आयोजन हुआ. साथ ही, राखी सावंत, अर्शी खान, पंजाबी सिंगर खान साहब ने भी रिंग में आकर जबर्दस्त डांस किया. सपना चौधरी और राखी सावंत के ठुमकों पर पूरा करनाल झूम उठा. तीन घंटे चले इस प्रोग्राम में जहां फाइटों को सिलसिला चला. वहीं, बीच-बीच में सपना चौधरी ने हरियाणवी गानों पर डांस किया.
Also Read: सपना चौधरी के प्रोग्राम में मची भगदड़, एक की मौत
हालांकि मैच के बाद राखी सांवत ने गुस्सा दिखाते हुए कहा कि आज उनकी रेबले के खिलाफ रेसलिंग नहीं हो पाई. दरअसल, राखी ने एक दिन पहले कहा था कि वो रेबल को नहीं छोड़ेंगी और उसे मुकाबले में टक्कर दूंगी, लेकिन किन्हीं कारणों से उनका मैच नहीं हो पाया. वहीं, फाइट के बाद जब सपना चौधरी जाने लगीं तो भीड़ ने उन्हें घेर लिया. इसी बीच सपना चौधरी के भाई ने हवाई फायरिंग कर दी. हालांकि पुलिस ने सपना के भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया .
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )