उत्तर प्रदेश में सीएम योगी हमेशा ही अच्छा काम करने वालों को सराहते दिखे हैं, इसके साथ ही लापरवाही करने वालों को उन्होंने सजा भी दी है। ताजा मामला वाराणसी में देखने को मिला, जहां समीक्षा बैठक से गायब दिखे यूपीपीसीएल के एमडी को सीएम योगी ने निलंबित कर दिया। एमडी को मीटिंग में बिजली विभाग की समस्याएं दूर करने के लिए बुलाया गया था। इसके साथ ही उन्होंने ये बात भी क्लियर कर दी कि वो काम में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे।
मीटिंग से नदारद थे एमडी
जैसा कि हम सभी जानते हैं सीएम योगी खुद ही विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए फील्ड पर रहते हैं। वो अक्सर ही औचक निरीक्षण भी करने निकल जाते हैं। हर बार की तरह इस बार भी सीएम योगी वाराणसी दौरे पर विकास कार्यों का जायजा ले रहे थे, लेकिन इस दौरान पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी सरोज कुमार बैठक में नदारद रहे, जिसके बाद सीएम ने तत्काल ही उन्हें सस्पेंड कर दिया।
बता दें कि कार्रवाई का सबसे बड़ा कारण बैठक में अनुपस्थिति नहीं रहना था, बल्कि वाराणसी में इन दिनों बिजली कटौती अपने चरम पर है। लगातार बिजली के पोल फॉल्ट शहर में जारी है, जिससे घंटों की कटौती की जा रही है। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री तक पहुंच चुकी थी। इसी को लेकर के पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी सरोज कुमार को बैठक में बुलाया गया था, लेकिन जब वह बैठक में नहीं आए तो उन्हें मुख्यमंत्री ने निलंबित कर दिया। सीएम ने साफ तौर पर कहा कि ऐसे लापरवाह अफसर की विभाग को जरूरत नहीं।
जल निगम के अफसरों को लगी फटकार
मुख्यमंत्री यहीं नहीं रुके, बनारस में पहली बारिश में हुए जलजमाव को लेकर जिस तरह मीडिया में खबरें आम हैं, उसको लेकर भी सीएम योगी ने जल निगम के चीफ इंजीनियर को फटकार लगाई और कहा, ‘कई बार से सुन रहा हूं कि नाले की सफाई हो रही है लेकिन कुछ दिख नहीं रहा है। लिहाजा अगली बैठक में यह नहीं सुनूंगा, तब तक ठीक हो जाना चाहिए।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )