आज कल लोग यौन संबंध बनाने को लेकर खुलकर बात करने लगे हैं और लोग इसके प्रति जागरुक रहना पसंद भी करते हैं. सेक्स की इच्छा और उसकी कल्पनाओं को कुछ लोग अवैध समझते हैं लेकिन असलियत में लोगों के बीच ये काफी आम बात है. जिसमें सिर्फ पुरुष नहीं बल्कि महिलाएं भी शामिल हैं. एक रिसर्च के अनुसार अक्सर ऐसा ही देखने को मिलता है कि पुरुष ही सेक्स के प्रति सारी हदें तोड़ देने के इच्छुक होते हैं लेकिन वहां ऐसा भी नहीं है कि महिलाएं सेक्स करने में इच्छुक नहीं होती हैं.
प्रोफेसर क्रिस्टीन जोयल का कहना है कि सच ये है कि महिलाओं के अनुसार उनकी भी कई तरह की सेक्स करने की रुचियां हैं और वो अपनी सेक्स लाइफ से साटिसफाइड हैं. इसलिए सेक्स के दौरान सारी हदें तोड़ना कोई अलग-सा व्यवहार नहीं है.
Also Read : अगर सेक्स के बाद आप भी नहीं करते ये तीन काम तो जल्द टूट जाएगा आपका रिश्ता
रिसर्च के मुताबिक महिलाओं में भी सेक्स करने की तीव्र इच्छा होती है और उनके इसी सेक्सुअल बिहेवियर को हम अलग व्यवहार मान लेते हैं लेकिन वास्तव में लोगों के बीच यह काफी आम है,जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं. लोगों की सेक्स इच्छाओं को दो तरह से बांटा गया है और इसमें एक को नॉर्मोफिलिक कहते हैं तो वहीं दूसरे को विलक्षण कहते हैं. जोयल कहती हैं कि इस सर्वे के अनुसार, हमें मालूम हुआ है कि वास्तविकता में पैराफिलिक व्यवहार को आमतौर पर देखा जाता है.
Also Read : सेक्स लाइफ को बनाना चाहते है लाजवाब तो पार्टनर से करें ये बातें, मूड बनाने का सबसे आसान तरीका
इन सर्वे के मुताबिक यहीं सामने आया कि पुरुष के अपेक्षा महिलाओं में भी सेक्स के प्रति तीव्र इच्छा होती हैं और ये कोई गलत बात नहीं है. ये इच्छा होना आम बात है. कुछ महिलाएं सेक्स के प्रति कम एक्टिव होती हैं तो वहीं कुछ महिलाओं में ये एक्टिवनेस ज्यादा पाई जाती है.
Also Read : Kiss करने से पहले ध्यान रखे ये बातें, वरना होगीं परेशानी