बॉलीवुड: इंडस्ट्री के टीवी और फिल्म जगत के मशहूर एक्टर बिक्रमजीत कंवरपाल का कोरोना की वजह से निधन हो गया. बताया जा रहा है कि वो कुछ दिनों से कोरोना पॉजिटिव थे, काफी संघर्ष करने के बाद भी वो इस जंग को हार गए. बिक्रमजीत ने कई सारे टीवी सीरियल और फिल्मों में सपोर्टिंग रोल निभाया है.
अभिनेता बिक्रमजीत कंवरपाल के खबर सुनते ही डायरेक्टर अशोक पंडित को काफी अफ़सोस हुआ और उन्होंने उनके प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है. अशोक ने ट्विटर पर लिखा, “मेजर बिक्रमजीत कंवरपाल का कोविड के कारण निधन की खबर सुनकर बेहद दुखी हूं. एक रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर जिन्होंने कई सारी फिल्मों और टीवी सीरियलों में काम किया. उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं. ॐ शांति.”

आपको बता दें कि, एक्टर बिक्रमजीत ने अनिल कपूर की वेब सीरीज ’24’ में भी साथ काम किया था. कोरोना महामारी के चलते मनोरंजन जगत को भी बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है. अब तक कई सारे कलाकारों ने कोविड-19 के चलते अपनी जान गंवा दी. हाल ही में म्यूजिक कंपोजर श्रवन राठौड़ ने भी इस दुनिया की अलविदा कह दिया.
Also Read: कोरोना वैक्सीन को लेकर Sunny Leone ने फ़ोटो पोस्ट कर कही ये बात, फैंस से की ये अपील
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )