रोहित सरदाना के निधन पर शरजील उस्मानी ने उगला जहर, सोशल मीडिया पर उठ रही कार्रवाई की मांग

वरिष्ठ पत्रकार और मशहूर न्यूज एंकर रोहित सरदाना (Rohit Sardana) का शुक्रवार सुबह हार्ट अटैक से निधन हो गया. रोहित कोरोना संक्रमण से जूझ रहे थे. रोहित सरदाना के देहांत के बाद से सोशल मीडिया पर शोक की लहर है, हर कोई उन्हें अपने-अपने तरीके से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है, वहीं इनके बीच कुछ ऐसे लोग भी हैं मौत का का जश्न मना रहे हैं. राष्ट्रद्रोह के आरोपी शरजील उस्मानी (Sharjeel Usmani) ने रोहित के निधन पर जहर उगला है.


शरजील उस्मानी ने रोहित सरदाना के निधन के ट्वीट पर लिखा मनोरोगी, मनोविकारी झूठा और नरसंहार को बढ़ावा देने वाला. एक पत्रकार को रूप में याद नहीं किया जा सकता. इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने शरजील को जमकर लताड़ लगाई. यूजर्स ट्विटर पर शरजील उस्मानी का एकाउंट सस्पेंड करने की मांग कर रहे हैं.



कौन है शरजील उस्मानी

शरजील उस्मानी यूपी के आजमगढ़ जिले के सिधारी इलाके का रहने वाला है. शरजील उस्मानी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का पूर्व छात्र रहा है. शरजील उन लोगों में से एक हैं जिन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कैंपस में सीएए-एनआरसी-एनपीआर के खिलाफ विरोध किया था. बीतें फरवरी को शरजील ने महराष्ट्र में एक कार्यक्रम में हिंदुओं के खिलाफ जहर उगला था, जिसके बाद लखनऊ में उसके खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज किया गया था.


Also Read: रोहित सरदाना के निधन पर कट्टरपंथियों का जश्न, बोले- मुस्लिमों को पाकिस्तान भेज रहा था, अल्लाह ने नरक भेज दिया


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )