Aamna Sharif की ड्रेस पर भड़के कट्टरपंथी, कहा- रमज़ान के 30 दिन तक तो कपड़े पहन लो

बॉलीवुड: टेलीविजन इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस आमना शरीफ इन दिनों चर्चे में हैं. वजह है रमजान का महीना और उनकी हॉट एंड बोल्ड फोटो. दरअसल, आमना अपना ज्यादातर वक्त सोशल मीडिया पर ही बिताती हैं और डेली अपनी हॉट एंड सेक्सी लुक्स वाली फोटोज को शेयर करती रहती हैं. उनके फैंस भी फोटोज देखकर मदहोश हो जाते हैं और उनकी तारीफों के पुल बांधते हैं. मगर हाल ही में आमना अपनी कुछ फोटोज की वजह से लोगों के निशाने पर हैं, जिसके बाद से सोशल मीडिया उनको खरी-खोटी सुनाई जा रही है.


दरअसल, आमना ने इंस्टाग्राम अपनी कुछ फोटोज पोस्ट की हैं, जिसमें उन्होंने क्रोशिया वर्क वाले स्ट्रिप्ड शॉर्ट ड्रेस और गले में सोने की चैन पहना हुआ हैं. साथ ही काफी कम मेकअप किया है. फोटोज में उनके इस अंदाज को कुछ लोग काफी पसंद कर रहे हैं तो कुछ लोगों के लिए रमजान के पाक महीने में उनका ये लुक काफी गुस्सा दिला रहा है. भड़के लोग उनसे तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं.


https://www.instagram.com/p/COXv5irhlEH/?utm_source=ig_embed


Happy Birthday Aamna Sharif: Kasautii Zindagii Kay actor's PHOTOS will make  you fall in love with her beauty

aamna sharif on Instagram: “Chop chop 💇🏻‍♀️✂️ #ShortHairDontCare” |  Model, Indian model, Beautiful models

एक यूजर ने लिखा कि ‘रमजान का महीना है एटलीस्ट 30 दिन कपड़े पहन लो.’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘रोजा रमजान में तो ऐसे पोस्ट मत डाला करो.’ वहीं एक और यूजर ने लिखा कि ‘क्या आप सच में मुस्लिम हैं, जो रमजान में इस तरह की तस्वीरें शेयर कर रही हैं.’


बताते चले कि टीवी इंडस्ट्री के हिट सीरियल ‘कहीं तो होगा’ और ‘कसौटी जिंदगी की’ के अलावा बॉलीवुड में 6 फिल्में कर चुकी आमना अब ओटीटी पर हाथ आजमाने जा रही हैं. आमना शरीफ ‘डैमेज्ड 3’ वेब सीरीज के तीसरे सीजन से डिजिटल डेब्यू करने वाली हैं. ‘डैमेज्ड 3’ के पहले के दो सीजन काफी हिट रहे, जिसमे अमृता खानविलकर मुख्य किरदार में थीं.


Also Read: Pink Bra में जसलीन मथारू ने मटकाई कमर, Video पोस्ट कर ढाया कहर


Also Read: कोरोना मरीजों की नहीं टूटेगी सांस, इलाज है मलाइका अरोड़ा के पास, देखें Video


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )